Begusarai : जिले के औटा से सिमरिया के बीच गंगा नदी पर बने बिहार के पहले 6 लेन सड़क पुल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त करने वाले है, जिसकी फिलहाल अभी संभावना है। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत निर्मित यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला एक मजबूत संपर्क मार्ग बनेगा, जिससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
आपको बता दें कि, करीब 1200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस पुल की कुल लंबाई 8.15 किलोमीटर है। इसमें गंगा नदी पर दो किलोमीटर लंबा मुख्य पुल और दोनों ओर 6 किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग शामिल है। इस पुल को वेलस्पेन और एसपी सिंगला कंपनी ने मिलकर तैयार किया है। वहीं पुल को 18 पीलर पर बनाया गया है।
यह भारत का पहला गंगा नदी पर बना पुल होगा, जिसमें सिंगल वेल फाउंडेशन पर 34 मीटर चौड़ा सुपर स्ट्रक्चर विकसित किया गया है। पुल पर तीन-तीन लेन की सड़क बनाई गई है, इससे वाहनों की आवाजाही में सहूलियत होगी। साथ ही, दोनों किनारों पर फुटपाथ और लाइटिंग सिस्टम भी लगाया गया है।
औटा की ओर 100 मीटर चौड़ा रोटरी (0 माइल) और सिमरिया की ओर 80 मीटर चौड़ा रोटरी का निर्माण कर उसे पार्क का रूप दिया गया है, जहां फूल और पौधों से सजाई गई है। पुल के नीचे भी पौधारोपण कर वातावरण को हरा-भरा बनाने का प्रयास किया गया है। प्रधानमंत्री के संभावित दौरे की सूचना से जिलेवासियों और उत्तर-दक्षिण बिहार के लोगों में हर्ष का माहौल है। वहीं, पुल के उद्घाटन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Mukhyamantri-Nitish-Kumar-ke-bete-Nishant-ne-bada-bayan-Tejashwi-Rahul-ko-diya-karara-jawab-475391