Join Us On WhatsApp

विक्की कौशल की पीएम मोदी ने खूब की तारीफ, 'छावा' से हुए इंप्रेस

PM Modi praised Vicky Kaushal a lot, got impressed with 'Chh

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का डंका इन दिनों पूरे देश में बज रहा है. हर कोई इस फिल्म और विक्की कौशल की तारीफ किए बिना नहीं रह रहा. बता दें कि, फिल्म की न सिर्फ तारीफ हो रही है, बल्कि यह बॉक्स ऑफिस पर भी छप्परफाड़ कमाई कर रही है. इसी क्रम में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 'छावा' की तारीफ की है. खास बात यह है कि, उन्होंने मराठी और हिंदी सिनेमा में महाराष्ट्र के अहम रोल की भी तारीफ की.

बता दें कि, पीएम मोदी ने इस बात पर जोर डाला कि कैसे कैसे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को पूरे देश में सराहा गया है. उन्होंने शिवाजी सावंत के ऐतिहासिक उपन्यास 'छावा' के बारे में भी बात की, जिसने कई पाठकों को संभाजी महाराज की बहादुरी से परिचित कराया. पीएम नरेंद्र मोदी ने 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में बात करते हुए कहा, 'ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है, जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ, हिंदी सिनेमा को ये ऊंचाई दी है.'
पीएम मोदी ने आगे यह भी कहा कि, 'और इन दिनों तो 'छावा' की धूम मची हुई है.' संभाजी महाराज के शौर्य से, इस रूप में परिचय, शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ने ही कराया है.' इधर, पीएम मोदी के मुंह से अपनी फिल्म की तारीफ सुन विक्की कौशल खुशी से फूले नहीं समाए. दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पीएम मोदी का वीडियो क्लिप शेयर कर लिखा, 'शब्दों से परे सम्मान. आपके प्रति बहुत बहुत आभारी हूं पीएम नरेंद्र मोदी जी.' वहीं, मैडॉक फिल्म्स ने भी मोदी का शुक्रिया अदा किया.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp