Delhi :- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिक समेत कुल 27 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें परिवार के साथ घूमने निकले आईबी और नेवी के एक अफसर समेत कई पर्यटक और स्थानीय लोग शामिल हैं. वही इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए हैं.
दिल्ली लौटते ही एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की है. इस मीटिंग में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, NSA अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारी मौजूद थे. आज शाम में सुरक्षा से जुड़ी कैबिनेट कमेटी की विशेष बैठक होगी इसके बाद आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का फैसला लिया जा सकता है. घटना के तुरंत बाद ही सुरक्षा बलों और सेना की टीम आतंकियों की तलाश में छानबीन कर रही है जमीन से लेकर आकाश तक से निगरानी रखी जा रही है.
बताते चलें कि इस आतंकी हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब से ही गृह मंत्री अमित शाह से बात की थी और उन्हें जम्मू कश्मीर जाने का निर्देश दिया था उसके बाद देर शाम गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर पहुंचे और वहां उपराज्यपाल मनोज सिंह मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कई अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की. अमित शाह आज पहलगाम भी जाएंगे और घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात करेंगे.
बताते चले की 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद यह आतंकियों की सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसमें अभी तक 27 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. इस हमले का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई राजनेताओं ने निंदा आती है और आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की बात कही है, वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है और इस घटना पर दुख जताते हुए आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में हर तरह का समर्थन देने की बात कही है. इससे पहले भारत दौरे पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की थी. रूस समेत अन्य देशों ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की है.
बताते चलने की मंगलवार की दोपहर करीब 3:00 बजे 4से 5 बंदूक धारी आतंकियों ने नाम और धर्म पूछ कर दर्जनों लोगों को गोली मारी थी, जिसमें अब तक 27 की मौत हो चुकी है जबकि कई अन्य गंभीर हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बच्चों और पत्नी के सामने पति की हत्या की गई है.