Join Us On WhatsApp
BISTRO57

PM मोदी के मन की बात: एनीमेशन से लेकर डिजिटल अरेस्ट तक के मुद्दों की चर्चा

PM Modi's Mann Ki Baat: Discussion on issues ranging from an

Desk -   दीपावली से पहले देश के प्रधानमंत्री
  नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के तहत लोगों को संबोधित किया. 115वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद, सरदार पटेल और बिरसा मुंडा को याद किया और डिजिलट अरेस्ट पर चिंता जताते हुए एनिमेशन की दुनिया में मेड इन इंडिया, मेड बाइ इंडिया का जिक्र किया. उन्होंने 'त्योहारों के इस मौसम में आत्मनिर्भर भारत के इस अभियान को मजबूत करने और वोकल फॉर लोकल के मंत्र के साथ अपनी खरीदारी करने पर जोर दिया.

पीएम मोदी ने डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड को लेकर अहम जानकारी दी और लोगों को जागरूक किया. पीएम ने कार्यक्रम में एक वीडियो दिखाई जहां एक व्यक्ति पुलिस के कपड़े पहन कर दूसरे व्यक्ति से पूछताछ कर रहा है और आधार कार्ड दिखाने की मांग कर रहा है.डिजिटल अरेस्ट को लेकर पीएम मोदी ने कहा, हर उम्र हर वर्ग के लोग डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो रहे हैं. लोगों ने डर की वजह से अपनी मेहनत से कमाए हुए लाखों रुपए गंवा दिए हैं. पीएम मोदी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा, कभी भी आपको इस तरह का कोई कॉल आए तो आपको डरना नहीं है. आपको पता होना चाहिए की कोई भी जांच एजेंसी, फोन कॉल या वीडियो कॉल पर इस तरह पूछताछ कभी भी नहीं करती.

पीएम मोदी ने बताया कि जब कभी भी आपको ऐसा कोई डिजिटल अरेस्ट के लिए फ्रॉड कॉल आता है तो आपको सबसे पहले घबराना नहीं है. पीएम मोदी ने साथ ही डिजिटल सुरक्षा के तीन चरण बताए.

रुको

सोचो

एक्शन लो

पीएम ने कहा ऐसा कुछ हो तो शांत रहना चाहिए, जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं, किसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें, संभव हो तो स्क्रीनशॉट लें और रिकॉर्डिंग जरूर करें. दूसरा चरण है सोचो. पीएम ने कहा आपको सोचना चाहिए कि कोई भी एजेंसी फोन पर ऐसी धमकी नहीं देती है, न ही वीडियो कॉल पर पूछताछ करती है, न ही ऐसे पैसे की मांग करती है. अगर डर लगे तो समझिए कुछ गड़बड़ है.
आखिरी और सबसे अहम तीसरे चरण की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, तीसरा चरण है एक्शन लो. राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 डायल करें. साथ ही साइबर क्राइम की वेबसाइट पर रिपोर्ट करें. परिवार और पुलिस को सूचित करें.

पीएम ने कहा कि ऐसा फ्रॉड करने वाले हजारों वीडियो आईडी को ब्लॉक किया गया है. लाखों सिम कार्ड, बैंक अकाउंट को भी ब्लॉक किया गया है. पीएम ने कहा, एजेंसी अपना काम कर रही हैं, लेकिन डिजिटल अरेस्ट के नाम पर हो रहे स्कैम से बचने के लिए बहुत जरूरी है हर नागरिक की जागरूकता. आप इस चुनौती के मुकाबले के लिए हैशटैग #SAFEDIGITALINDIA के साथ आपके साथ जो स्कैम हुआ उसको सोशल मीडिया पर शेयर करें और ज्यादा से ज्याद लोगों को जागरूक करें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अन्य मुद्दों की चर्चा करते हुए  कहा कि देश के रचनात्मक ऊर्जा की एक लहर चल रही है और एनिमेशन की दुनिया में मेड इन इंडिया’ और मेड बाइ इंडियंस’ छाया हुआ है. उन्होंने कहा कि एनिमेशन की दुनिया में भारत नयी क्रांति की राह पर है जबकि गेमिंग स्पेस का भी यहां विस्तार हो रहा है और वह दुनिया में लोकप्रिय हो रहे हैं.इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों से भारत को एनिमेशन की दुनिया की वैश्विक शक्ति बनाने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया. छोटा भीम, कृष्णा, हनुमान और मोटू-पतलू जैसे एनिमेशन चरित्रों की लोकप्रियता का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि यह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देश के बच्चों को भी खूब आकर्षित करते हैं और इन्हें चाहने वाले भी दुनियाभर में हैं.


उन्होंने कहा, 'एनिमेशन की दुनिया में भारत नई क्रांति करने की राह पर है. भारत के गेमिंग स्पेस का भी तेजी से विस्तार हो रहा है. भारतीय गेम्स भी इन दिनों दुनिया-भर में लोकप्रिय हो रहे हैं.' पिछले दिनों भारत के अग्रणी गेमर्स से हुई अपनी मुलाकात को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'वाकई, देश में रचनात्मक ऊर्जा की एक लहर चल रही है. एनिमेशन की दुनिया में मेड इन इंडिया’ और मेड बाइ इंडियंस’ छाया हुआ है.उ'न्होंने स्पाइडर मैन और ट्रांसफॉर्मर्स जैसी फिल्मों में भारतीय एनिमेटर हरि नारायण राजीव के योगदान की चर्चा की और कहा कि अब भारत के युवा मौलिक सामग्री तैयार कर रहे हैं, जो देश की संस्कृति की झलक दर्शाती है. उन्होंने कहा, 'एनिमेशन क्षेत्र आज एक ऐसे उद्योग का रूप ले चुका है कि जो दूसरे उद्योगों को ताकत दे रहा है.'


 फिटनेस की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि भारत में अब लोग फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा जागरूक हो रहे हैं. मुझे याद है, जब मैं योग दिवस पर श्रीनगर में था, बारिश के बावजूद भी, कितने ही लोग योग’ के लिए जुटे थे, अभी कुछ दिन पहले श्रीनगर में जो मैराथन हुई उसमें भी मुझे फिट रहने का यही उत्साह दिखाई दिया. Fit India की ये भावना, अब एक बड़ा अभियान बन रही है. मुझे ये देखकर भी अच्छा लगता है कि हमारे स्कूल, बच्चों की फिटनेस पर अब और ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp