Daesh NewsDarshAd

PM मोदी की चेतावनी, आतंकी और साजिशकर्ता को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी..

News Image

Patna :- बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 13480 करोड रुपए की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है.

 इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, ललन सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्री और बिहार के मंत्री समेत जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

 प्रधानमंत्री मोदी पीएम मोदी ने कहा कि जिस निर्ममता से आतंकी ने हमारे लोगों को मारा है उससे देश के लोग हतप्रभ है. देश के अलग-अलग राज्यों के रहने वाले लोग उसके शिकार हुए  हैं. देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है. हमला करने वाले आतंकी और साजिश कर्ता को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. उनकी बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है.140 करोड़ आबादी की आवाज इन आतंकियों की कमर तोड़ कर रहेगी. हम उन्हें खोज कर सजा देकर के रहेंगे. जो मानवता के साथ है वह विश्व के सभी देश हमारे साथ हैं. शांति और सुरक्षा तेज विकास की सबसे जरूरी है.

इससे पहले मधुबनी के झंझारपुर में पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपस्थित लोगों से मौन रहकर श्रद्धांजलि देने की अपील की. इसके बाद मंच और पंडाल में बैठे सभी लोगों ने पहलगाम आतंकी घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा.


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. महात्मा गांधी के गांव में ग्रामीण क्षेत्र के विकसित करने की बात को दोहराते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम लोग इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं. 2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायत को इंटरनेट से जोड़ा गया. पंचायत को पर्याप्त फंड देने की प्राथमिकता सरकार की है. जमीन विवाद को सुलझाने के लिए जमीन का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है. पीएम मोदी ने पंचायती राज व्यवस्था में 50 फीसदी आरक्षण महिलाओं को देने की तारीख करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई और शुभकामनाएं दी. लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण का लाभ महिलाओं के लिए देने का कानून बनाया गया. पीएम मोदी ने बिहार की जीविका दीदी के कार्य की तारीफ की और कहा कि इससे कई बहनों का जीवन बदला है. बाढ़ के प्रकोप को खत्म करने के लिए 11000 करोड़ खर्च करने जा रही है. नदी के पानी से सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी. हमने मखाने को ज़ीआई टैग दिया है.

मोदी से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहलगाम टेररिस्ट अटैक को लेकर कहा कि, "हम सब जानते हैं कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसमें कई लोग मारे गए थे, जो काफी दुखद है। ये घटना निंदनीय है, हम शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। हम आपके साथ हैं और पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है।

 बताते चलें कि आज का दिन बिहार के लिए काफी ऐतिहासिक है आज प्रधानमंत्री 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित किया है. इस कार्यक्रम को बिहार की चुनावी राजनीति के रूप में एनडीए की बहुत बड़ी  पहला मानी जा रही है, पर पहलगाम आतंकी घटना की वजह से इस जनसभा को लोकसभा के रूप में बदलने का निर्णय लिया गया.

 जिन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है उनमें  गोपालगंज जिले के हथुआ में लगभग 340 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एक एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र और रेल अनलोडिंग सुविधा की आधारशिला रखा गया । क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हुए, प्रधानमंत्री बिहार में 1,170 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी और पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत 5,030 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।देश भर में रेल संपर्क को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री सहरसा और मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर और पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल और पिपरा और सहरसा तथा सहरसा और समस्तीपुर के बीच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वे सुपौल पिपरा रेल लाइन, हसनपुर बिथान रेल लाइन और छपरा और बगहा में दो 2-लेन रेल ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन किया । वे खगड़िया-अलौली रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं से कनेक्टिविटी में सुधार होगा और क्षेत्र का समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास होगा।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image