Join Us On WhatsApp

परीक्षा पर चर्चा के दौरान बिहार के छात्र के सवाल से खुश दिखे पीएम मोदी, दिया जवाब..

PM Modi seemed happy with the question of a student from Bih

Desk:- विदेश दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज परीक्षा पर चर्चा कर रहे हैं जिसमें दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट के साथ ही अलग-अलग क्षेत्र के 12 सेलिब्रिटीज भी शामिल हो रहे हैं. इसमें मोटिवेशनल स्पीकर सद्गुरु राइफल शूटर अवनी लेखरा, बॉक्सर मैरी कॉम, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, शेफ सोनाली सबरवाल, हेल्थ इनफ्लुएंसर रेवंत हिमातसिंका,  न्यूट्रीशनिस्ट रुजुता, दिवेकर,एक्टर विक्रांत मैसी, एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर,टेक इनफ्लुएंसर गौरव चौधरी, एम डी एंड सीईओ राधिका गुप्ता और बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतीराज शामिल है.

 इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा के स्वरूप में बदलाव किया है लेकिन छात्रों के विभिन्न सवालों का जवाब वे खुद भी दे रहे हैं. परीक्षा के विभिन्न आयामों के साथ ही लीडरशिप को लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा सवाल पूछे जा रहे हैं. बिहार के गया के 11वीं क्लास के छात्र विराज ने प्रधानमंत्री से पूछा कि आप इतने बड़े ग्लोबल लीडर हैं आप तमाम तरह के पदों पर रहे हैं तो लीडरशिप की दो-तीन बातें हम लोगों से शेयर करें जो हमें आगे बढ़ाने में मदद करें, तो प्रधानमंत्री ने हंसते हुए कहा कि बिहार का लड़का हो और राजनीति से जुड़ा सवाल ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है क्योंकि बिहार के लोग बहुत तेजस्वी होते हैं. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि लीडरशिप की परिभाषा कुर्ता पजामा या मंच पर सिर्फ भाषण देना नहीं है इसके लिए खुद को उदाहरण बनाना होता है. अगर स्कूल का मॉनिटर अन्य छात्रों को समय पर आने के लिए रहेगा तो पहले उसे खुद ही समय पर आना होगा उसे खुद होमवर्क करना होगा उसे सभी छात्र-छात्राओं को कठिनाइयों को दूर करने में सहयोग करना होगा . अगर आप लोगों की ख्याल रखेंगे  तो सभी लोग आपको रिस्पेक्ट देगा. लीडर के लिए टीमवर्क बहुत जरूरी होता है.

 इसके साथ ही कई अन्य सवालों का भी प्रधानमंत्री ने बखूबी जवाब दिया और बच्चों को संतुष्ट किया.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp