Daesh NewsDarshAd

PM Modi ने किसानों के खाते में भेजे दो-दो हजार रूपये, हुए गदगद

News Image

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के भागलपुर पहुंचे. जहां उनका मंच पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ एनडीए के घटक दलों के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी दिखी. वहीं, पीएम मोदी ने लाखों किसानों को यहां से बड़ी सौगात दी. दरअसल, उन्होंने किसानों के खाते में 2-2 हजार की राशि पहुंचाया.    
साथ ही पीएम ने खुले मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, बाबा अजगैबीनाथ की इस पावन धरा पर इस समय महाशिवरात्रि की भी तैयारियां चल रही हैं. उन्होंने कहा कि, ऐसे पवित्र समय में, मुझे पीएम किसान निधि की एक और किस्त देश के करोड़ों किसानों को भेजने का सौभाग्य मिला है. करीब 22 हजार करोड़ रुपये एक क्लिक पर देशभर के किसानों के खातों में पहुंचे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि, मैंने लाल किले से कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं. ये स्तंभ हैं- गरीब, किसान, महिला और नौजवान. NDA सरकार, चाहे केंद्र में हो या फिर प्रदेश में, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है. बता दें कि, पीएम मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, सांसद गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय मंच पर मौजूद दिखें.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image