Join Us On WhatsApp

पांच 'क' से विपक्ष पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, छठ पर्व को लेकर भी कर दी बड़ी घोषणा...

पांच 'क' से विपक्ष पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, छठ पर्व को लेकर भी कर दी बड़ी घोषणा...

PM Modi targets the opposition with five 'K's
पांच 'क' से विपक्ष पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, छठ पर्व को लेकर भी कर दी बड़ी घोषणा...- फोटो : Darsh News

मुजफ्फरपुर: बिहार चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे दौरे पर गुरुवार को बिहार में हैं। उन्होंने मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में एक रैली को संबोधित किया। मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने एक तरफ जहाँ महापर्व छठ के नाम पर जनता को साधने की कोशिश की तो दूसरी तरफ छठ के नाम पर ही विपक्ष पर जम कर निशाने भी साधा। उन्हों लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बिहार के लोग ही नहीं उसकी आस्था को चोट पहुंचाई है। उन्होंने छठ पर्व और उसे करने वाली महिलाओं का अपमान किया है। ऐसा अपमान किया है जिसे बिहार के लोग सालों साल तक याद रखेंगे और उन्हें बिहार में कभी भी मौका नहीं देंगे।

इन्होने छठ का अपमान किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राहुल गांधी छठ व्रत और भगवान सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा को ड्रामा कह रहे हैं। उन्हें नहीं पता है कि छठ पर्व में व्रती महिलाएं लगातार 36 घंटे तक निर्जला उपवास करती हैं फिर भगवान सूर्य को अर्घ्य देती हैं और राहुल गांधी इसे ड्रामा बता रहे हैं। एक तरफ हमने छठ को बिहार से लेकर देश और दुनिया तक पहुंचाया। आज पूरी दुनिया में छठ पर्व धूमधाम से मनाई जा रही है। साथ ही हम छठ पर्व के विरासत को मानवता का महापर्व बता कर यूनेस्को की धरोहर सूची में शामिल करवाने की कोशिश कर रहे हैं। यूनेस्को की इस वैश्विक सूची में काफी जांच पड़ताल के बाद शमिल किया जाता है। जब छठ पर्व को यूनेस्को की सूची में शामिल कर लिया जायेगा तो क्या बिहार के लोगों को देश के लोगों को इस पर गर्व नहीं होगा।

यह भी पढ़ें    -    बिहार को उपनिवेश बनाना चाहते हैं मोदी-शाह, तेजस्वी ने कहा 'बिहार की जनता सिखाएगी सबक...'

पांच 'क' से विपक्ष पर निशाना

पीएम मोदी ने पांच 'क' के जरिये राजद-कांग्रेस और महागठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि इनकी पहचान इनके शब्दों से ही की जा सकती है। इनके शब्दों में कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्सन आम बात है। जहाँ कट्टा चलता है वहां कानून कभी नहीं रह सकता है और जहाँ क्रूरता राज करती है वहां जनता का विश्वास टूट जाता है। महागठबंधन एक बार फिर बिहार को अराजकता और भ्रष्टाचार की राह पर ले जाना चाहता है। बिहार की जनता सबकुछ समझ चुकी है और इन पांच 'क' वालों को कभी मौका नहीं देगी।

छठ गीत का होगा प्रतिस्पर्धा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार छठ के अवसर पर देश भर के युवाओं के गीत संगीत को देख कर मेरे मन में विचार आया है कि अगले वर्ष से छठ के पहले देश भर के प्रतिभावान लोगों के लिए छठ गीतों का एक प्रतिस्पर्धा कराया जायेगा। इस प्रतिस्पर्धा में देश भर के कलाकार अपने गीत लेकर सामने आयेंगे जिसे जनता ही जज करेगी। जनता के द्वारा चुनी गई सबसे बेहतरीन गीत, उसे बनाने वाले और गाने वाले कलाकारों को छठ के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें    -    मल्लाह का बेटा बन सकता है डिप्टी CM तो मोहम्मद का बेटा..., ओवैसी ने तेजस्वी और सहनी को लेकर कहा...

झूठे वादों की खोल ली है दुकान

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक देश के सबसे भ्रष्ट परिवार के युवराज हैं और दूसरे बिहार के सबसे अधिक करप्ट परिवार के। दोनों ही युवकों ने मिल कर झूठे वादों की दुकान खोली है और मुझे झोलियां भर भर कर गाली दे रहे हैं लेकिन फिर भी जनता इनके झांसे में नहीं आएगी। दोनों युवराज हजारों करोड़ रूपये घोटाले के मामले में जमानत पर घूम रहे हैं। इन्हें जनता सम्मान तो देती नहीं है और उनके पास कोई काम भी नहीं है तो ऐसे में ये नामदार लोग कामदार लोगों को गालियाँ देते रहते हैं। बगैर इसके अब उनका खाना भी हजम नहीं होता है। सच यह है कि दोनों युवराज की पार्टियों का आपस में कहीं से बनाव नहीं है। दोनों ही पार्टियों के नेता एक दुसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में जुटी रहती है। 

लालू यादव पर भी कसा तंज

प्रधानमंत्री मोदी ने लालू यादव पर भी हमला किया और कहा कि जिस संविधान निर्माता बाबा साहेब को पूरा देश पूजता है उन्हें ये अपने पैरों के पास रखते हैं। इस बार बिहार में राजद और कांग्रेस की सबसे बड़ी हार होने वाली है। इन्हें पता चल चुका है कि अब तक के इतिहास में सबसे कम सीट इन्हें बिहार में मिलने जा रही है और यही वजह है कि ये लोग घबरा गए हैं। अपनी घोषणा पत्र में भी इन्होने इतनी झूठ भर दी है कि जनता विश्वास ही नहीं कर रही है। सोशल मीडिया पर इनका मजाक उड़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें    -    गांधीजी के पौत्र ने कहा बिहार में बदलाव जरूरी, तेजस्वी की घोषणा ही है एकमात्र रामबाण इलाज...

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp