Join Us On WhatsApp

24 को चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे PM मोदी, एक दिन में करेंगे इतनी जनसभाएं

24 को चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे PM मोदी, एक दिन में करेंगे इतनी जनसभाएं

PM Modi to launch election campaign on 24th
24 को चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे PM मोदी, एक दिन में करेंगे इतनी जनसभाएं- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में चुनाव का माहौल पूरा गर्म है। पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन खत्म होते ही बिहार में चुनाव प्रचार की आंधी शुरू हो गई है। प्रत्याशियों के समर्थन में सभी दलों के केंद्रीय नेताओं का बिहार दौरा शुरू हो गया है। NDA की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में लगातार दो दिनों में दो जनसभाएं की और अब प्रधानमंत्री भी जल्द ही बिहार का दौरा करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अक्टूबर से बिहार में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। अपने पहले दौरे में ही वे दो जिले में दो जनसभाएं करेंगे।

यह भी पढ़ें    -    सीट शेयरिंग तो हुई नहीं बिखरने लगा महागठबंधन, एक और पार्टी ने किया अकेले चुनाव लड़ने का एलान...

मामले की जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री समेत बड़े नेताओं का बिहार में कार्यक्रम बनने लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद फिर पीएम मोदी 29 अक्टूबर को बिहार आयेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री कहां जनसभा करेंगे इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने छठ पर्व में शामिल होने के लिए पीएम मोदी के बिहार आगमन को लेकर कहा कि उनका मन था कि वे छठ पर्व में शामिल हों लेकिन सुरक्षा की दृष्टिकोण से उनका दौरा टाल दिया गया।

यह भी पढ़ें    -    काम गैस रिपेयरिंग और पुलिस ने घर से बरामद किया एक करोड़ रुपया, मतदान से पहले बड़ी कार्रवाई के बाद...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp