Daesh NewsDarshAd

PM मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में किया स्नान, लोगों का किया अभिवादन..

News Image

Desk:- एक तरफ दिल्ली में विधानसभा के 70 सीटों के लिए मतदान हो रहा है वहीं दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे हैं, और डुबकी लगाते हुए पूजा अर्चना की.

 

प्रधानमंत्री के प्रयागराज पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया फिर वह स्टीमर के जरिए घाट पर पहुंचे हैं. स्टीमर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ हिलाकर वहां पहुंचे श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों का अभिवादन किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरी जानकारी ली.

 बताते चलें कि इन दोनों देश भर में प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ को लेकर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप भी हो रहे हैं. संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे , वहीं प्रधानमंत्री ने भी परोक्ष रूप से संसद में उनका जवाब दिया जबकि योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के बयान की निंदा करते हुए उन्हें सनातन विरोधी बताया था.

 वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज दौरे को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की आस्था राजनीतिक तारीख के हिसाब से होती है. आज दिल्ली में चुनाव हो रहा है तो वह प्रयागराज में स्नान करने जा रहे हैं. उनकी आस्था से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image