Join Us On WhatsApp

15 को पूर्णिया आयेंगे PM मोदी, NDA नेताओं ने प्रेस वार्ता के दौरान विपक्ष पर भी किया कटाक्ष...

15 को पूर्णिया आयेंगे PM मोदी, NDA नेताओं ने प्रेस वार्ता के दौरान विपक्ष पर भी किया कटाक्ष...

PM Modi will come to Purnia on 15th
15 को पूर्णिया आयेंगे PM मोदी, NDA नेताओं ने प्रेस वार्ता के दौरान विपक्ष पर भी किया कटाक्ष...- फोटो : Darsh News

पूर्णिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया दौरा पर आ रहे हैं। पूर्णिया दौरा पर पीएम एयरपोर्ट समेत कई ट्रेनों की सौगात देंगे तो दूसरी तरफ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर NDA के नेता लगातार पूर्णिया पहुँच कर कार्यक्रम के तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय झा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंत्री लेसी सिंह ने एक प्रेस वार्ता किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नेताओं ने एक तरफ जहां पीएम के दौरे की जानकारी दी तो दूसरी तरफ विपक्ष पर भी जम कर बरसे। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया आ रहे हैं। वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे साथ ही शहर के गुलाब बैग स्थित शीशा बारी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वे बिहार को कई ट्रेन की सौगात भी देंगे। 

ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का लगातार विकास हो रहा है और पूर्णिया में भी एयरपोर्ट का निर्माण किया गया। इस एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से सिर्फ पूर्णिया को ही फायदा नहीं होगा बल्कि आसपास के जिलों को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का कम विकास नहीं किया है। आज बिहार में सड़कों का अभूतपूर्व विकास हुआ है। पहले पूर्णिया से पटना जाने में करीब 8 से 10 घंटे लगते थे लेकिन अब 3 घंटे में पटना पहुंचा जा सकता है। इसके साथ ही बिहार में शिक्षा स्वास्थ्य आदि के क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार में दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए केंद्र की सरकार ने करीब 12500 स्पेशल ट्रेन देने की घोषणा की है। 

यह भी पढ़ें    -    'बिहार में अपराधी 'सम्राट और विजय हो चुके हैं', तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम की योग्यता पर ही उठा दिया सवाल...

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां की AI जेनेरेतेद वीडियो पोस्ट करने के मामले में कहा कि यह उन लोगों का संस्कार है। मुझे एक बात का डर भी है कि आज वे लोग प्रधानमंत्री की मां पर रील बना रहे हैं कहीं ऐसा न हो कि अपनी मां के लिए भी इस तरह का कुछ कर जाएँ।

यह भी पढ़ें    -    PM मोदी की मां को लेकर कांग्रेस के पोस्ट पर भाजपा हमलावर, रविशंकर प्रसाद ने कहा घटिया तो गिरिराज सिंह ने एक कदम आगे बढ़ कर कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp