Daesh NewsDarshAd

PM मोदी आज बिहार को 12 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात, विपक्षी नेताओं ने बताया चुनाव प्रचार..

News Image

Patna - बिहार में आज एक तरफ चार विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है, वहीं दूसरी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार को 12000 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं.

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दरभंगा आ रहे हैं.वे बिहार में 12100 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. दरभंगा में 1260 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले एम्स की आधारशिला रखेंगे. इसमें एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल, आयुष ब्लॉक, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, रैन बसेरा और आवासीय सुविधाएं होंगी.

 प्रधानमंत्री मोदी एम्स के अलावा बिहार में करीब 5070 करोड़ रुपये की लागत वाली कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. वे गलगलिया-अररिया फोरलेन का उद्घाटन करेंगे. यह कॉरिडोर ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर अररिया से पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के गलगलिया तक एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा. पीएम मोदी एनएच-322 और एनएच-31 पर दो रेल ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे.एनएच-110 पर एक प्रमुख पुल का उद्घाटन करेंगे, जो जहानाबाद को बिहार शरीफ से जोड़ेगा. प्रधानमंत्री मोदी आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 1740 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.इसमें औरंगाबाद जिले में चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेल परियोजना का शिलान्यास करेंगे.झंझारपुर-लौकहा बाजार रेलखंड का आमान परिवर्तन एवं दरभंगा बाईपास रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे.झंझारपुर-लौकहा बाजार खंड में ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

पीएम मोदी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 4020 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. घरों तक पीएनजी पहुंचाने और वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों को स्वच्छ ऊर्जा विकल्प प्रदान करने के दृष्टिकोण के अनुरूप, प्रधानमंत्री मोदी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बिहार के पांच प्रमुख जिलों दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी और शिवहर में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क के विकास की आधारशिला रखेंगे. वे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बरौनी रिफाइनरी की बिटुमेन निर्माण इकाई की आधारशिला भी रखेंगे.

 प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर सत्ताधारी एनडीए के नेता बिहार के विकास के प्रति अपने प्रतिबद्धता को बता हैं वहीं विपक्षी दलों ने इस दौरे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है. विपक्षी नेताओं ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव के वोटिंग के दिन प्रधानमंत्री मोदी बिहार दौरे पर आकर एक तरह से प्रचार करने आए हैं. जिन योजनाओं की जानकारी दी जा रही है उनमें से कई का पहले ही शिलान्यास और उदघाटन हो चुका है. दरभंगा एम्स की चर्चा प्रधानमंत्री मोदी कई जनसभा में कर चुके हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने इस कार्यक्रम को लेकर कहा कि  प्रधानमंत्री एम्स का शिलान्यास करने के लिए दरभंगा आ रहे हैं. वे उस एम्स का शिलान्यास करने जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री खुद कर चुके हैं. ये मैं नहीं कह रहा हूं बल्कि प्रधानमंत्री जी ने खुद असम में हजारों की संख्या में जो लोग थे उस भरी सभा में उन्होंने कहा था कि उनके कार्यकाल में कहां-कहां एम्स खुल गया है. उसमें प्रधानमंत्री ने बताया था कि दरभंगा में भी एम्स खुल गया है." उन्होंने आगे कहा, पीएम मोदी तारीख चुनी है 13 नवंबर की, जिस दिन बिहार में चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव है. प्रधानमंत्री एम्स का शिलान्यास करने के लिए नहीं वे उपचुनाव के प्रचार में आ रहे हैं. प्रधानमंत्री जी आप कितनी बार भी बिहार आ जाएं, आप प्रधानमंत्री हैं आपका स्वागत है, लेकिन कम से कम झूठ तंत्र को तो बंद कीजिए. प्रचार तंत्र को तो बंद कीजिए. जिस एम्स के बारे में आप स्वयं कह चुके हैं कि दरभंगा में चल रहा है यानी उद्घाटन हो चुका है फिर आप उसका शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री जी आप धन्य हैं. आपको नमस्कार."

Darsh-ad

Scan and join

Description of image