पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन और NDA दोनों ही तरफ से ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है। NDA की तरफ से केंद्रीय नेताओं का बिहार दौरा लगातार जारी है और मिशन NDA सरकार में सभी लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। एक बार फिर पीएम मोदी 2 नवंबर को बिहार में दो जिलों में रैली करेंगे साथ ही राजधानी पटना में रोड शो भी करेंगे।
बन गया प्रधानमंत्री के रोड शो का रूट चार्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो नवंबर को राजधानी पटना में रोड शो करेंगे। रोड शो करीब शाम 5 बजे दिनकर गोलंबर से शुरू हो कर गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन तक जाएगा। इस बीच करीब दस से अधिक जगहों पर स्वागत किया जाएगा। पीएम मोदी दिनकर गोलंबर से कदमकुआं, बारीपथ, बाकरगंज के रास्ते उद्योग भवन तक पहुंचेगा। इस दौरान इन सड़कों पर नो एंट्री रहेगा साथ ही करीब दो हजार से अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
मतदान के दिन भी PM रहेंगे बिहार में
एक जानकारी के अनुसार PM मोदी पहले चरण के मतदान 6 नवंबर को भी बिहार दौरे पर रहेंगे और वह भागलपुर तथा अररिया में रैली को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही PM मोदी 3 नवंबर को भी बिहार की जनता को संबोधित करेंगे। 3 नवंबर को PM कटिहार और सहरसा में जनसभा को संबोधित करेंगे जबकि कल पटना में रोड शो से पहले नवादा और आरा की जनता को संबोधित करेंगे।