Join Us On WhatsApp

कर्पूरी ठाकुर के गांव से PM मोदी करेंगे चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने महागठबंधन पर साधा जोरदार निशाना

कर्पूरी ठाकुर के गांव से PM मोदी करेंगे चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने महागठबंधन पर साधा जोरदार निशाना

PM Modi will start his election campaign from Karpoori Thaku
कर्पूरी ठाकुर के गांव से PM मोदी करेंगे चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने महागठबं- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के अंतिम दिन तक महागठबंधन की तरफ से सीट शेयरिंग पर घोषणा नहीं की गई। इतना ही नहीं, अब तक महागठबंधन के दलों ने कई सीटों पर एक से अधिक उम्मीदवार भी उतार दिए हैं। इस संबंध में बात करते हुए पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन को खत्म कर देने की बात कही थी। इस बयान पर बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि हम उनकी बातों पर कुछ भी नहीं कहेंगे लेकिन यह जरूर कहेंगे कि बिहार के मतदाता देख रहे हैं कि महागठबंधन के घटक दलों में किस तरह से सिर फुटौव्वल की स्थिति बनी हुई है।

महागठबंधन के सभी दल और नेता सिर्फ स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं। यह सब जानता है कि जहां स्वार्थ की राजनीति होती है वहां विकास पीछे छूट जाता है। महागठबंधन के नेता बिहार के विकास के लिए नहीं बल्कि अपने विकास के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और यह पूरा बिहार देख रहा है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि दूसरी तरफ हम NDA के पांचों पांडव मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और एक बार फिर से जनता का मत हमें मिलने जा रहा है जिसके बाद हम बिहार के विकास को एक बार फिर तेज गति देंगे और बिहार को आगे बढ़ाएंगे।

PM कर्पूरीग्राम से शुरू करेंगे प्रचार अभियान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति का ही कारण है कि वह 24 अक्टूबर को समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को नमन कर अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 24 अक्टूबर को कर्पूरी ठाकुर के गांव में जा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे और समस्तीपुर तथा बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अपने आप ही जननायक की उपाधि लेकर पिछड़े वर्गों का अपमान किया है।

स्वार्थ की टकराहट है 

वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा यह घमंडिया गठबंधन का मामला है, यह हमारा मामला नहीं है लेकिन उन्होंने जो दृश्य उत्पन्न किया है उससे साफ जाहिर है कि वहां स्वार्थ की टकराहट है। राजद और कांग्रेस अपने परिवार से बाहर सोचती ही नहीं है। उनके संस्कार में भ्रष्टाचार, घोटाला और अपराधियों का संरक्षण है। बिहार की जनता से उन्हें कोई मतलब नहीं है। बिहार के जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास में विश्वास है और यही वजह है कि बिहार की जनता मन बना चुकी है। एक बार फिर से बिहार की जनता भारी मतों से बिहार में NDA की सरकार बनाएगी।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp