Join Us On WhatsApp

PM मोदी आज झारखंड में चुनावी सभा की करेंगे शुरुआत..

PM Modi will start the election rally in Jharkhand today

Ranchi - झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को तीन जन सभाओं को संबोधित किया और पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  झारखंड  में चुनावी प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं आज उनकी दो जनसभा होगी इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.


 मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  पहली चुनावी रैली गढ़वा और दूसरी चाईबासा में होगी. प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह करीब 11 बजे बिहार के गया हवाई अड्डा पर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से गढ़वा जाएंगे, वहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद चाईबासा में भी एक चुनावी सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, वहीं भाजपा के नेता इस रैली को सफल बनाने के लिए कई दिनों से मेहनत कर रहे हैं. झारखंड के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हेमंत विश्वा शरमा लगातार झारखंड में कैंप कर रहे हैं. बीजेपी झारखंड विधानसभा चुनाव में आक्रामक तरीके से हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रचार कर रही है, इसके जवाब में हेमंत सोरेन बीजेपी पर झारखंड की अस्मिता को खत्म करने का आरोप लगा रहे हैं.  अब देखना है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किन मुद्दों को फोकस कर झारखंड की जनता से अपने पक्ष में वोट की अपील करते हैं.



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp