Siwan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार के सीवान जिला आ रहे हैं। सिवान जिले के जसौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। PM बिहार को 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का सौगात देंगे। पीएम आवास योजना के तहत 51 हजार लोगों को पहली किस्त देंगे। साथ ही, 3132 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और 2229 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही सिवान से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इन योजनाओं में कई तरह के काम शामिल हैं। जैसे कि, बिजली सप्लाई को बेहतर बनाना, पानी की सप्लाई को ठीक करना, और सीवरेज सिस्टम को सुधारना। इससे माना जा रहा है कि बिहार के विकास को नई गति मिलेगी।
आपको बता दें कि, PM की सभा स्थल एनएच-531 के पचरुखी बाईपास के पास छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित है। यहां 5 बड़े जर्मन तकनीक से पंडाल बनाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, हर एक में करीब 60,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। टेंट लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है, वहीं पेयजल के लिए बोरिंग की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। 200 बायो-टॉयलेट भी लगाए जा रहे हैं ताकि, कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा की सामना न करना पड़े।