Patna : पटना के पीएमसीएच स्थित गायनी डिपार्टमेंट में शुक्रवार को इलाज के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई। घटना के बाद मृतका आरती कुमारी के परिजन आक्रोशित हो उठे और देर रात विभाग में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि, डॉक्टरों की लापरवाही से आरती और उसके नवजात की जान गई। मृतका के भाई राम कुमार ने बताया कि, बहन की स्थिति गंभीर थी, फिर भी उसे ठीक से इलाज नहीं मिला।
परिजनों का कहना है कि, जब वे स्टिच से हो रहे रक्तस्राव की शिकायत करने गए तो उन्हें एक कागज पर दस्तखत करने के लिए कहा गया। इसी दौरान गार्ड और कुछ मेडिकल छात्रों से बहस हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। राम कुमार का आरोप है कि, उन्हें और उनके भाई को बेरहमी से पीटते हुए आईसीयू तक घसीटा गया।
घटना की सूचना पर टीओपी प्रभारी रोहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि, जच्चा-बच्चा की मौत के बाद एक परिजन ने अस्पताल कर्मी पर हाथ चला दिया, जिससे विवाद बढ़ा। हालांकि, पुलिस ने मामला शांत करा दिया। दोनों पक्षों से किसी ने अब तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं, अस्पताल प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।