Join Us On WhatsApp

जीत से पीछे रह गईं पीवी सिंधू, महिला एकल क्वार्टर फाइनल में सफर समाप्त

PV Sindhu fell short of victory, journey ends in women's sin

दो बार ओलंपिक विजेता रहीं पीवी सिंधू से जुड़ी बड़ी खबर आ गई है. इंडिया ओपन सुपर 750 के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में पेरिस कांस्य पदक विजेता इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से हारकर बाहर हो गईं. पूर्व चैंपियन सिंधू ने शुरुआती एकतरफा गेम हारने के बाद जोरदार वापसी की लेकिन निर्णायक गेम में लड़खड़ा गईं और 62 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 9-21, 21-19, 17-21 से पराजित हो गईं.

जिसके बाद पीवी सिंधू ने संवाददाताओं से कहा कि, “यह निश्चित रूप से दुखद है कि इतनी कड़े मुकाबले के बाद मैं तीसरे सेट में हार गई. लेकिन, मुझे लगता है कि खेल ऐसा ही होता है. मुझे निश्चित रूप से मजबूत वापसी करनी थी लेकिन उस समय कोई भी उस अंक को हासिल कर सकता था या इसे गंवा सकता था. उन्होंने कहा कि, “मैच में लंबी रैलियां थीं. मुझे और अधिक निरंतर होना होगा. लेकिन कभी कभी ऐसा होता है.” 

बता दें कि, तुनजुंग ने अपने शानदार ड्रॉप शॉट का अच्छा इस्तेमाल करते हुए शुरुआत में दबदबा बनाया और ब्रेक के समय 11-4 की बढ़त हासिल कर ली. सिंधू को अपने स्ट्रोक्स से जूझना पड़ा इसलिए यह गेम जल्दी खत्म हो गया. दूसरे गेम में इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने 6-2 की बढ़त हासिल कर ली लेकिन, सिंधू ने वापसी की और स्कोर 9-9 से बराबर कर दिया. तुनजुंग के वाइड शॉट ने सिंधू को ब्रेक के समय एक अंक की बढ़त दिला दी.

इधर, सिंधू आक्रामक खेल से 14-10 तक पहुंच गईं लेकिन तुनजुंग ने वापसी की और स्कोर 14-14 से बराबर कर दिया. सिंधू ने संयम बनाये रखते हुए दो गेम प्वाइंट हासिल किए और इसे 21-19 से अपने नाम कर लिया. निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों ने जोरदार रैलियां खेलीं लेकिन तुनजुंग ने 10-8 की बढ़त हासिल कर ली. हालांकि, सिंधू ने ब्रेक के तुरंत बाद अंतर कम किया और अपने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाए रखा. लेकिन, तुनजुंग 17-14 पर पहुंच गई. लेकिन सिंधू ड्रॉप और नेट शॉट से बराबरी पर पहुंच गईं. तुनजुंग ने फिर तीन मैच प्वाइंट हासिल किए और सिंधू के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद क्रॉस-कोर्ट विनर के साथ मैच जीत लिया.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp