भारत की प्रतिष्ठित बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू को एक बार फिर निराशा हाथ लगी. स्विस ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल मुकाबले में उन्हें असफलता हाथ लगी और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. बता दें कि, डेनमार्क की जूली जैकबसेन से पहले दौर में ही वे हार गईं. तो वहीं, पहले ही दौर में बाहर होने के बाद पीवी सिंधू काफी निराश दिखी और उन्होंने गुस्से में अपना रैकेट फेंक दिया. डेनमार्क की निचली रैंकिंग वाली जूली डावल जैकबसेन से सीधे गेम में मिली हार के दौरान स्टार शटलर कुछ फैसलों से निराश दिखीं, जो उनके खिलाफ गए.
जो वीडियो सामने आया उसमें साफ देखा जा सकता है कि, पीवी सिंधू मैच के दौरान अंतिम पॉइट गंवाने के बाद अपने रैकेट हवा में उछालते दीं. हालांकि, उन्होंने रैकेट गिरने से पहले हवा में ही उसे पकड़ लिया. पीव सिंधू को 61 मिनट तक चले मुकाबले में जूली जैकबसेन से 21-17, 21-19 से हार का सामना करना पड़ा. सिंधु इस वर्ष लगातार तीसरी बार पहले दौर में हारी है. पुरुष एकल में, किदांबी श्रीकांत ने बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के अपने शुरुआती दौर में हमवतन एचएस प्रणय के खिलाफ कड़ी चुनौती के बीच मुकाबला 23-21, 23-21 से जीत लिया.
इधर, श्रीकांत दूसरे दौर में चीन के ली शिफेंग से भिड़ेंगे. वहीं, क्वालीफायर शंकर सुब्रमण्यन ने मैग्नस जोहानसन पर 21-5, 21-16 से शानदार जीत के साथ पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया. बता दें कि, 35वें स्थान पर काबिज भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत ने स्थानीय खिलाड़ी टोबियास कुएंजी को मात्र 29 मिनट में 21-10, 21-11 से हराकर पुरुष एकल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. अब उनका अगले दौर में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से मुकाबला होगा. दिन के अन्य मुकाबलों में अनुपमा ने उभरते हुए भारतीय बैडमिंटन स्टार अनमोल खरब को 21-14, 21-13 से और इशारानी बरुआ ने आकर्शी कश्यप को 21-18, 17-21, 20-22 के स्कोर से हराया.