Bettiah : पं. चम्पारण के लौरिया थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत के वार्ड संख्या-3 में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांव के 28 वर्षीय ओमप्रकाश राम की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। वे महादेव राम के पुत्र थे और परिवार के पालनहार थे। घटना उस समय हुई जब ओमप्रकाश किसी कार्य से घर के बाहर निकले थे। इसी दौरान वहां गिरे बिजली के तार में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे वे संपर्क में आ गए। तेज करंट लगने से वहीं अचेत होकर गिर पड़े। परिजन तुरंत उन्हें लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक ओमप्रकाश की पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उनका बड़ा बेटा केवल 5 साल का है, जबकि छोटा महज 3 वर्ष का है। वहीं पिता की असमय मृत्यु से बच्चों का संसार उजड़ गया है और पत्नी लालसा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातम छा गया है और हर कोई इस दुखद हादसे से स्तब्ध है।
बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट