Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पाकिस्तान ने रावलपिंडी में रचा इतिहास, इंग्लैंड को चटाई जबरदस्त धूल

Pakistan created history in Rawalpindi, defeated England

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया. अपने दमदार पारी से इंग्लैंड को धूल चटा दिया. दरअसल, इंग्लैंड को सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में पाकिस्तान ने हरा दिया. रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने के लिए मिला. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी जीत के साथ यह पाकिस्तान की घरेलू टेस्ट सीरीज में 2021 के बाद पहली जीत रही.

मैच की बात करें तो, मुकाबले में टीम के लिए साजिद खान और नोमान अली ने कमाल किया. साजिद ने मुकाबले में 10 और नोमान अली ने 9 विकेट अपने नाम किए. पहली पारी में साजिद खान ने 6 विकेट चटकाए और बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए. फिर दूसरी पारी में साजिद ने 4 विकेट झटके. इसके अलावा नोमान अली ने पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किए और बैटिंग करते हुए 45 रन स्कोर किए. फिर दूसरी पारी के दौरान नोमान ने 6 विकेट लिए. मुकाबले में पाकिस्तान के लिए सभी 20 विकेट स्पिनर्स ने ही लिए.

वहीं, सीरीज में पाकिस्तान ने 2-1 से जीत हासिल की. पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी थी. फिर अगले दोनों टेस्ट जीतकर पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा जमाया. गौर करने वाली बात यह रही कि बाबर सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान का हिस्सा रहे, जिसमें टीम ने हार झेली. फिर अगले दोनों मैचों में बाबर पाकिस्तान का हिस्सा नहीं रहे और टीम ने जीत हासिल कर ली. इस तरह पाकिस्तान ने लंबे वक्त बाद घरेलू सरजमीं पर जीत का स्वाद चखा.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp