ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच को पाकिस्तान ने गंवा दिया था लेकिन दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर 9 विकेट से रौंद दिया. पाकिस्तान ने मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल की. इस दौरान ऐसा कोई भी पल नहीं आया, जब लगा हो कि ऑस्ट्रेलिया मैच में है. रनचेज करते हुए पाकिस्तान के लिए सैम अय्यूब ने सबसे बड़ी 82 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में हारिस रऊफ ने पंजा खोला.
बता दें कि, टॉस जीतने से लेकर मुकाबले में पाकिस्तान के लिए सारी चीजें ठीक हुईं. टॉस जीकर पाक टीम ने बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके बहुत ज्यादा कारगर साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 35 ओवर में सिर्फ 163 रनों पर ऑलआउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 5 चौके और 1 छक्को की मदद से 35 रन (48 गेंद) स्कोर किए.
इधर, इस दौरान पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इसके अलावा शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट अपने नाम किए. बाकी 1-1 विकेट नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन को मिला. रऊफ ने इस दौरान 8 ओवर में सिर्फ 29 रन खर्चे. इस शानदार प्रदर्शन के लिए रऊफ को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया.