Desk:- ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान की आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है, इसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की है एलओसी पर लगातार फायरिंग की जा रही है जिसकी वजह से 7 भारतीय नागरिक की मौत हुई है, 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एलओसी पर भारत और पाकिस्तानी सेना की तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के शहबाज शरीफ ने कहा है कि उन्हें जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है.
बताते चले कि पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की है.
भारत सरकार ने अपने बयान में कहा है, इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई गई थी और उन्हें अंजाम दिया गया था.कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है. हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है.
शहबाज़ शरीफ़ ने भारत के हमलों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का पूरा हक़ है.शहबाज़ शरीफ़ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ''दुश्मन ने पाकिस्तान की पाँच जगहों पर कायराना हमले किए हैं.'उन्होंने भारत के इस हमले को ''एक्ट ऑफ़ वॉर'' बताया है.
शहबाज़ शरीफ़ ने अपनी पोस्ट में लिखा, "पाकिस्तान को भारत के इस एक्ट ऑफ़ वॉर का मुंहतोड़ जवाब देने का पूरा अधिकार है और मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.''उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की पूरी आवाम पाकिस्तानी सेना के साथ खड़ी है और देश का मनोबल मज़बूत है.पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना को अच्छे से पता है कि दुश्मनों से कैसे निपटा जाता है. हम कभी भी दुश्मन को उसके नापाक इरादों में कामयाब नहीं होने देंगे.
वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इस्लामाबाद ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को "भारत की आक्रामकता और इससे अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए पैदा हुए खतरे" के बारे में सूचित किया है.