Daesh NewsDarshAd

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में पाकिस्तान की शर्मनाक हार, टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा

News Image

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की धमाकेदार शुरूआत हुई. लेकिन, टूर्नामेंट के शुरूआत में ही मेजबान टीम पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा. दरअसल, पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट का पहला ही मैच हार गई. पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया है. दूसरी तरफ शुरूआती हार की वजह से मेजबान पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. कराची नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कीवी टीम ने पहले खेलते हुए 320 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूर टीम 260 रनों पर सिमट गई.

हालांकि, पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में अभी भारत और बांग्लादेश के खिलाफ मैच बाकी है. वहीं, पहले मुकाबले की बात करें तो, पाकिस्तान कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. यह शायद पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने भी नहीं सोचा होगा कि पहले बॉलिंग करने का फैसला उन्हीं पर भारी पड़ेगा. डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन और डेरिल मिचेल सस्ते में चलते बने, लेकिन विल यंग और टॉम लाथम ने शतकीय पारी खेल पाकिस्तान को बैकफुट पर भेजा. एक तरफ विल यंग ने 107 रन की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया. दूसरी ओर टॉम लाथम ने 118 रनों की नाबाद पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने भी 39 गेंदों में 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल न्यूजीलैंड को 320 रनों के स्कोर तक पहुंचने में बड़ा योगदान दिया.

इधर, पाकिस्तान जब 321 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरा सउद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे, लेकिन बाबर आजम ने 64 रनों की पारी के दम पर दूसरा छोर संभाले रखा. सलमान आगा ने 42 रन, वहीं फखर जमान ने 24 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत की ओर नहीं ले जा पाए. सातवें क्रम पर बैटिंग करने आए खुशदिल शाह ने कुछ देर तक पाकिस्तान की जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा. मगर दूसरे छोर से गेंदबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक पाने में फेल साबित हुए. खुशदिल ने 49 गेंद में 69 रन बनाए, लेकिन दबाव में आकर उन्हें बड़े शॉट खेलने पड़े और इसी चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. पाक टीम की हार शर्मनाक इसलिए भी रही क्योंकि वो पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. इस हार के साथ पाकिस्तान टीम की फाइनल में जाने की उम्मीदों को झटका लगा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image