Barh :-पटना के मोकामा के पंचमहला थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. एएसपी बाढ़ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम जंजीरा दियारा में कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध आग्नेयास्त्र की खरीद-बिक्री की जा रही है। उक्त सूचना के आधार पर कार्रवाई हेतु पुलिस बल सहायक अवर निरीक्षक मिथलेश कुमार यादव के नेतृत्व में जंजीरा दियारा पहुंची, तो देखा कि दो व्यक्ति आ रहा है। लेकिन जैसे ही उसने पुलिस की गाड़ी देखी तो वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया, तो वह गेंहू के खेत में जाकर छिप गया। दोनो में से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम लक्ष्मण कुमार, जो खगड़िया जिला के महेशखुट थाना क्षेत्र के बिंद टोली का रहने वाला बताया जाता है। वहीं गिरफ्तार व्यक्ति की जब तलाशी ली गई, तो उसके पास से दो देसी पिस्तौल 3 मिसफायर कारतूस, दो जिंदा कारतूस, बरामद किया गया है। मौके से भागने वाले व्यक्ति की भी शिनाख्त की जा चुकी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है
बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट