Desk- दरभंगा से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली 12565 संपर्कक्रांति ट्रेन में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया उसके बाद ट्रेन को गोंडा स्टेशन पर रोक कर पूरी तलाशी ली गई लेकिन संतोष की बात है कि किसी तरह की आपत्तिजनक सामग्री ट्रेन में नहीं मिली.SP गोंडा समेत सिविल पुलिस के 2 ASP, 1 CO समेत RPF के जवान डॉग स्क्वायड के साथ 2 घंटे तक गोंडा रेलवे स्टेशन पर खडी ट्रेन के बोगियों में सर्च ऑपरेशन चला।
इस संबंध में गोंडा के एसपी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा के दिल्ली के कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम है. इसके बाद ट्रेन को गोंडा स्टेशन पर रोका गया. आरपीएफ जीआरपी और जिला पुलिस की टीम ने पूरे ट्रेन की जांच पड़ताल की लेकिन किसी तरह की आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली उसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. यह ट्रेन गोंडा स्टेशन पर 2 घंटा से ज्यादा देर तक रुकी रही.
बताते चलें कि इन दिनों हवाई जहाज और ट्रेन में संदिग्ध वस्तु या बम होने की सूचना लगातार सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यम से फैलाई जा रही है, जिसकी वजह से यात्रियों के मन में एक भय का माहौल बन जा रहा है हालांकि अभी तक जो भी सूचना या धमकी मिली है वह अफवाह ही साबित हुई है.