बड़ी खबर नालंदा से है जहां एक SI की संदिग्ध मौत से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई. मामला चिकसौरा थाना का है. जहां के मालखाना में SI नित्यानंद यादव पदस्थापित थे. इस संबंध में चिकसौरा थानाध्यक्ष लक्ष्मी भारती ने बताया कि, उनके सहयोगी पुलिसकर्मी के सुबह देर तक नहीं उठने पर उन्हें कॉल किया तो उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया. जब कमरे में जाकर देखा तो सुप्तावस्था में बेड पर मृत पड़े थे. आज सुबह ही उनके परिजन चिकसौरा इलाज कराने के लिए पटना ले जाने के लिए पहुंचे ही थे. जिसके बाद घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.
मृतक की पहचान भागलपुर जिला के लोदीपुर थाना क्षेत्र खुटहा गांव निवासी स्व. मदन प्रसाद यादव के 51 वर्षीय पुत्र नित्यानंद यादव के तौर पर हुई है. 1999 में पुलिस अवर निरीक्षक बने थे. बिहार के कई जिलों में सेवा देने के बाद नालंदा जिले में विगत 3 वर्षों से सेवा कर रहे थे. कुछ महीने पूर्व ही पिछले वर्ष इन्हें ASI से SI की पुनरावृति हुई थी. इन्होंने अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ दिया है. इनमें एक पुत्री और दो पुत्र शामिल है.
इस संबंध में मृतक के साले ने बताया कि, विगत कुछ सालों से बीमार चल रहे थे. पैरालाइसिस भी हो गया था लेकिन इलाज के बाद ठीक हुए तो शुगर से पीड़ित थे. जिसका इलाज चल रहा था. आज सुबह पत्नी एवं बच्चे जीजा का इलाज कराने पटना ले जाने के लिए पहुंचे ही थे कि सूचना मिली कि उनकी मृत्यु हो गई है. उसके बाद परिवार के लोग आए और साथी पुलिसकर्मियों द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद शव परिजनों को सौंप दी जाएगी. फिलहाल. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट