Join Us On WhatsApp

पटना के एक मॉल में चार आतंकवादियों के घुसने की सूचना से फैली दहशत, पर थोड़ी देर में ही लौटी मुस्कुराहट

Panic spread due to the news of four terrorists entering a m

Patna :- राजधानी पटना के एक मॉल में 4 आतंकियों के घुसने l की सूचना के बाद सनसनी फैल गई और दुकानदारों एवं ग्राहकों में दहशत फैल गया, इसके बाद सुरक्षाकर्मी (ATS) की टीम आधुनिक हथियार के साथ मॉल में प्रवेश किया, लेकिन थोड़ी देर के बाद यहां के दुकानदारों और ग्राहकों ने राहत की सांस ली क्योंकि यहां कोई सचमुच का आतंकी नहीं घुसा था बल्कि आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा था.

 मॉक ड्रिल की यह कार्रवाई पटना के P&M मॉल में आयोजित की गई. इसको लेकर सबसे पहले सूचना दी गई कि चार आतंकी मॉल में घुस गए हैं, दुकानदार और आम ग्राहक अलर्ट रहें. क्योंकि एटीएस की टीम मौके पर पहुंच गई है और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

 चार आतंकियों के मॉल में घुसने और धमाके की आवाज सुनकर दुकानदार और ग्राहक दहशत में आ गए. उसके बाद एटीएस की टीम ने इन सभी चार आतंकियों को मार गिराया,फिर डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की जांच पड़ताल की..

 बताते चलें कि आतंकी घटनाओं को रोकने और उसकी तैयारी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अक्सर मॉक ड्रिल करते रहती है जिसमें एयरपोर्ट,प्रसिद्ध स्थल, मंदिर एवं अन्य स्थलों पर यह मॉक ड्रिल की जाती है. बोधगया के महाबोधि मंदिर में कई बार मॉक ड्रिल आयोजित की गई है, वही आज पटना के बड़े मॉल में यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई.

 पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp