Join Us On WhatsApp

बिहार चुनाव एग्जिट पोल को पप्पू यादव ने नकारा, दिल्ली ब्लास्ट को लेकर भी कह दी बड़ी बात...

बिहार चुनाव एग्जिट पोल को पप्पू यादव ने नकारा, दिल्ली ब्लास्ट को लेकर भी कह दी बड़ी बात...

Pappu Yadav denies Bihar election exit polls
बिहार चुनाव एग्जिट पोल को पप्पू यादव ने नकारा, दिल्ली ब्लास्ट को लेकर भी कह दी बड़ी बात...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले सभी दल अपनी जीत सुनिश्चित बता रहे हैं। एक तरफ जहाँ NDA ने अपनी जीत की जश्न की तैयारी भी शुरू कर दी है तो दूसरी तरफ महागठबंधन विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी जीत सुनिश्चित बता रही है। इसी कड़ी में बात करते हुए पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी महागठबंधन की जीत का दावा किया और कई उदहारण देते हुए एग्जिट पोल को गलत बताया। पप्पू यादव ने कहा कि महीनों तैयारी के बाद चुनाव होता है, लोग मतदान करते हैं और आपलोग मतदान के बाद आधा घंटा में बता देते हैं कि इस पार्टी के उम्मीदवार जीत रहे हैं। आपलोग हरियाणा में भी किसी की जीत बता रहे थे, लोकसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल आया था लेकिन परिणाम क्या हुआ।

पप्पू यादव ने एग्जिट पोल को नकारते हुए सीधे शब्दों में कहा कि कुछ भी हो जाये, बिहार में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी। आपलोग 12 प्रतिशत वोट जन सुराज को दिखा रहे हैं, AIMIM सीमांचल में भी एक भी सीट नहीं जीत रही है। आप सिर्फ महिलाओं को देखते हैं और उनकी बात करते हैं तो युवा को कौन देखेगा। आप कहते हैं कि हमने महिलाओं को दस हजार रूपये दिए और उसे जोड़ भी रहे हैं तो आपको क्या लगता है कि मुस्लिम, पिछड़े, अति पिछड़े वर्ग की महिलाएं आपको दस हजार रूपये के बदले वोट दे रही हैं। वोट प्रतिशत करीब 9 प्रतिशत बढ़ा है। जो बढ़ा है वह किसका है, युवा वर्ग ने जो आक्रोश में वोट डाला है वह किसका है।

यह भी पढ़ें    -    मतदान संपन्न होने के साथ ही NDA जुटा जश्न की तैयारी में, PM मोदी के फोटो पर लटकाया निम्बू मिर्च तो अनंत सिंह...

पप्पू यादव ने कहा कि आप बैठे बैठे एग्जिट पोल दे रहे हैं लेकिन एग्जेक्ट भी देखेंगे न। पिछली बार की तरह अगर आप चोरी कर के सत्ता का दुरूपयोग कर सत्ता में आ जाते हैं तो अह गलत बात है। सत्ता आपके पास है तो आप खेल खेल सकते हैं लेकिन जनता के द्वारा कुछ भी नहीं है। इस बार नए युवा वर्ग जो हैं वह बदलाव चाहते हैं। एग्जिट पोल कब सही हुआ है यह बता दीजिये। हम तो मोटरसाइकिल से घुमे हैं और देखे हैं लेकिन आपलोगों को अमित शाह जो लिख कर देते हैं आपलोग उसके आसपास घूमना शुरू कर देते हैं। आपलोग महिला महिला चिल्लाते हैं युवा को देखते ही नहीं है। 

उन्होंने सरकार बनने के बाद उप मुख्यमंत्री चेहरा के नाम पर कहा कि हमारे नेता ने कह दिया है कि मुकेश सहनी होंगे तो वही होंगे और दूसरा माइनॉरिटी से कोई एक होंगे। अब तो उन्हें अपना इस्तीफा दे देना चाहिए लेकिन यहां तो कोई जिम्मेवारी लेने के लिए तैयार ही नहीं है। पप्पू यादव ने दिल्ली ब्लास्ट मामले पर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि फरीदाबाद में 3 हजार किलो RDX कहाँ ऊपर से आया था, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? वहां ब्लास्ट हो रहा है और आप बिहार में घूम रहे हैं। पुलवामा से लेकर पहलगाम तक कई बार हमले हो रहे हैं और आप कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। हर मामले में आप जवाब दीजिये और उससे पहले इस्तीफा दीजिये। ख़ुफ़िया तन्त्र पूरी तरह से फेल है तभी तो RDX फरीदाबाद तक आ गया पहले आप उसे देखिये।

यह भी पढ़ें    -    18 को शपथ ग्रहण करेंगे तेजस्वी, कहा 'हमलोग करेंगे क्लीन स्वीप और बनायेंगे नौकरी वाली सरकार..'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp