Patna - बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग और उनके खिलाफ हुए लाठी चार्ज को लेकर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की है, और छात्रों की मांगों से संबंधित पत्र सौंप कर आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है.
पप्पू यादव ने अपने पत्र में परीक्षा को दोबारा कराने,सत्याग्रह के दौरान लाठी चार्ज और महिला अभ्यर्थियों से दुर्व्यवहार करने की उच्च स्तरीय जांच और अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने की मांग की है.
बताते चलें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने नीतीश सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है, कल प्रशांत किशोर इन आंदोलनकारी का नेतृत्व कर रहे थे लेकिन ऐन मौके पर वे वहां से निकल गए उसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. इस मुद्दे पर विपक्षी दल तेजस्वी यादव और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर तीखा हमला किया है और कहा है कि सत्ता के सहयोग के लिए वे यहां पहुंचे थे और आंदोलन को खत्म करने की साजिश रची थी, प्रशांत किशोर से आंदोलनकारी छात्र भी नाराज हैं क्योंकि जब बीती रात दोबारा प्रशांत किशोर गर्दनीबाग पहुंचे तो छात्रों ने कहा कि पुलिस से पिटवाकर अब यहां फिर क्यों आए हैं.
वहीं दूसरी ओर सांसद पप्पू यादव अस्पताल पहुंचकर लाठीचार्ज में घायल हुए छात्रों का हाल-चाल लिया था, और नीतिश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि अब यहां बिहार में कोई सरकार ही नहीं रह गई है.
वही बिहार लोक आयोग किसी भी स्थिति में परीक्षा को रद्द करने से इनकार कर रही है. आयोग के अनुसार परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है तो फिर रद्द करने का सवाल ही नहीं उठाता है एक परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी हुई थी और वहां दोबारा परीक्षा ली जा रही है.