Patna :- राजधानी पटना के जगदेव पथ पर सफारी गाड़ी ने ऑटो और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और यात्री उसी में फंस गए, मौके पर स्थानीय लोग सहायता करने के बजाय वीडियो बनाने में व्यस्त थे वही इस रास्ते से जा रहे पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए तत्काल घायलों की सहायता की और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. क्षतिग्रस्त ऑटो से यात्रियों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन पप्पू यादव खुद अपने सहयोगियों के साथ इस काम को तत्काल की.
बाद में पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सरकार की शराबबंदी कानून और आम लोगों के सहयोग के बजाय वीडियो बनाने को लेकर काफी आक्रोश जताया.
पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि पटना के जगदेव पथ पर अभी एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक सफारी गाड़ी ने ऑटो और बाइक को बेरहमी से रौंद दिया। मैं एक समारोह से लौट रहा था, तभी यह दर्दनाक मंजर मेरी आंखों के सामने घटा। चीख-पुकार मच गई, घायल तड़प रहे थे, लेकिन वहां मौजूद लोग वीडियो बनाने में व्यस्त थे, कोई भी तत्काल मदद के लिए आगे नहीं आया। किसी का खून बह रहा हो, कोई जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हो, और हम सिर्फ तमाशबीन बनकर कैमरे में यह दर्द कैद करने में लगे रहें—यह समाज के लिए बेहद शर्मनाक और चिंता का विषय है।
यह बिहार की तथाकथित शराबबंदी का सच है, जो सिर्फ कागजों पर लागू है लेकिन हकीकत में गाड़ियों के पहियों तले लोगों की जिंदगी कुचल रही है। नशे में धुत्त एक लापरवाह इंसान ने न जाने कितने परिवारों को रोने पर मजबूर कर दिया।
हमने तत्काल घायलों की मदद की, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। यह हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि हमारी बेपरवाह व्यवस्था और समाज की संवेदनहीनता का आईना है। क्या अब भी हम सिर्फ मूकदर्शक बने रहेंगे, या आगे बढ़कर पीड़ितों की मदद करेंगे? सोचिए, कल यह हादसा आपके अपनों के साथ भी हो सकता है।