Join Us On WhatsApp

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पप्पू यादव ने कहा अपनी हैसियत..., तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कह दिया 'राहुल के बगैर नहीं मिलने वाला इनका एक भी वोट...'

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पप्पू यादव ने कहा अपनी हैसियत..., तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कह दिया 'राहुल के बगैर नहीं मिलने वाला इनका एक भी वोट...'

Pappu Yadav told Union Minister Giriraj Singh about his stat
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पप्पू यादव ने कहा अपनी हैसियत..., तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कह - फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरण के मतदान के लिए नामांकन खत्म हो चुका है जबकि आज दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है। आज महागठबंधन की तरफ से साझा प्रेस कांफ्रेंस कर सब कुछ ठीक होने का दावा किया गया साथ ही तेजस्वी यादव को सीएम फेस भी घोषित किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान बैनर पोस्टर में अकेले तेजस्वी यादव का फोटो देख एक तरफ जहां विपक्षी खेमा NDA ने सम्मान चोरी का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी गलत कह दिया। पप्पू यादव ने कहा कि सीएम चाहे कोई भी बनें लेकिन यह सब अगर हो रहा है तो वह सिर्फ और सिर्फ राहुल गाँधी के विचारों की वजह से।

बिहार में राहुल गांधी के चेहरा के हमें पिछड़े, अति पिछड़े और दलित वोट नहीं मिलने वाला है। इसके साथ ही महागठबंधन के अन्य सहयोगी नेता मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य का भी फोटो पोस्टर में होना चाहिए था जबकि राहुल गाँधी के फोटो के बगैर बिहार में राजनीतिक भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती है। इस दौरान पप्पू गाँधी ने दशरथ मांझी के कांग्रेस के द्वारा धोखा दिए जाने के बयान पर कहा कि मैंने उन्हें दो लाख रुपया जा कर दिया था जबकि राहुल गांधी ने उनका घर बनवा कर दिया है तो ऐसे में कुछ भी बोलने से नहीं होता है।

यह भी पढ़ें     -    तेजस्वी कर रहे हैं सहयोगी दलों के सम्मान की चोरी, चिराग पासवान ने कहा 'अब आये भी तो क्या आये जब बिगड़ गया खेल...'

मीडिया से बात करते हुए पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने जोर दे कर कहा कि बिहार में राहुल गांधी के चेहरा के बिना महागठबंधन को पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित समाज और उंची जाति के लोगों का एक भी वोट नहीं मिलने जा रहा है। उनके बगैर इन समाज के वोट की कल्पना नहीं की जा सकती है। बिहार ही नहीं राहुल गांधी पुरे देश में लोकप्रिय हैं और वह एक लोकप्रिय चेहरा के तौर पर जाने जाते हैं और उन्हें इग्नोर किये जाने से उनके आइडियोलॉजी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

पप्पू यादव ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि वोट लेने के लिए लोग कलावा बांध कर मस्जिद में जा रहे हैं पर जवाब देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि लोगों को अपनी औकात देख कर ही बात करनी चाहिए। गिरिराज सिंह की भाजपा में क्या हैसियत है वे पहले बताएं, कुछ भी बोलते रहने से नहीं होगा। देश के सभी प्रत्याशी को हक़ है कि वह कहीं भी जा सकता है। उन्होंने गिरिराज सिंह को पागल और साइको तक कह दिया।

यह भी पढ़ें     -    तेजस्वी ही होंगे महागठबंधन सरकार में CM, अब कांग्रेस ने भी भर दी हामी, मुकेश सहनी...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp