Join Us On WhatsApp

पप्पू यादव ने चिराग पर कसा तंज, कहा कुछ पता तो है नहीं, PM मोदी पर भी जम कर किया हमला...

पप्पू यादव ने चिराग पर कसा तंज, कहा कुछ पता तो है नहीं, PM मोदी पर भी जम कर किया हमला...

Pappu Yadav took a jibe at Chirag1
पप्पू यादव ने चिराग पर कसा तंज, कहा कुछ पता तो है नहीं, PM मोदी पर भी जम कर किया हमला...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है जिसके बाद से विपक्ष लगातार हमलावर है। विपक्ष महागठबंधन पर आरोप लगा रहा है कि तेजस्वी और उनकी पार्टी मुस्लिम से वोट तो लेती है लेकिन उन्हें सत्ता में जगह नहीं दे रही है। बिहार में वोट प्रतिशत अधिक होने के बावजूद मुस्लिम नेताओं को प्रतिनिधित्व नहीं दिया जा रहा है। इन मामले में बात करते हुए पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि NDA के लोग बेकार में चिंता कर रहे हैं। महागठबंधन की सरकार में मुकेश सहनी के साथ ही दलित और मुस्लिम दोनों ही समुदाय से डिप्टी सीएम बनाये जायेंगे। 

इस दौरान पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि अब लालटेन का नहीं बल्कि LED का जमाना है पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि देश में कंप्यूटर कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने ही लाया था। उस वक्त नरेंद्र मोदी कहाँ थे। राजीव गांधी अमेरिका से लड़ कर भारत में कंप्यूटर लाया था जिससे आज देश के युवा रील्स बना रहे हैं और अमेरिका आज उन्हें पैसे दे रहा। इसके साथ ही राजीव गांधी विद्युत् परियोजना को गाँव गाँव कौन लेकर गया था। 

यह भी पढ़ें    -    खगड़िया में प्रशासन ने रद्द कर दी तेजस्वी की रैली की अनुमति तो भड़क उठी राजद, प्रत्याशी ने कहा...

प्रधानमंत्री कितना झूठ बोलेंगे और कितने जुमले देंगे इसका पता नहीं है। आज जो कुछ भी दिख रहा है वह कांग्रेस और इंदिरा गांधी, राजीव गांधी से लेकर मनमोहन सिंह की देन है। इस दौरान पप्पू यादव ने चिराग पासवान को भी लपेटे में लिया और कहा कि चिराग को कुछ पता तो है नहीं, इस देश में पहला दलित मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री और तमिलनाडू में कांग्रेस ने बनाया। बिहार में अब्दुल गफ्फूर को कांग्रेस ने सीएम बनाया, राजीव गांधी ने तारिक अनवर को सीएम बनाने की कोशिश की थी। महागठबंधन में भी दलित और मुस्लिम से एक एक डिप्टी सीएम बनेंगे आपलोग चिंता नहीं करिए।

यह भी पढ़ें    -    BJP के लोग उद्योग लगायेंगे गुजरात में वोट लेंगे बिहार में, तेजस्वी ने कहा 'हम तो करते हैं...'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp