Daesh NewsDarshAd

पप्पू यादव ने किशोर कुणाल के पार्थिक शरीर को दी श्रद्धांजलि

News Image

रविवार को बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष, महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव और पूर्व IPS अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का अंतिम दर्शन कर उन्हें पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर उनके समधी सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ. अशोक चौधरी, दिवंगत किशोर कुणाल की पुत्रवधू सह सांसद शांभवी चौधरी और उनके पुत्र सायन कुणाल से मुलाकात कर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर पप्पू यादव ने कहा,आचार्य किशोर कुणाल ने धर्म, समाज और मानव सेवा के क्षेत्र में जो अद्वितीय योगदान दिया है, वह सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि स्वर्गीय कुणाल की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करें।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image