गोपालगंज में शिक्षक अरविन्द यादव की हत्याकांड मामले को लेकर सोमवार की शाम पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को पूरे मामले को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में प्रेमचंद सिंह,राघवेंद्र कुशवाहा,राजेश रंजन पप्पू भी मौजूद थे।
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में सत्ता संरक्षित अपराध हो रहे हैं। इसमें कई राजनीतिक दल के लोग भी शामिल हैं। गोपालगंज में शिक्षक अरविन्द यादव की हत्याकांड की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। इससें कई राजनीतिक दलों के लोग शामिल हैं। राज्यपाल से मिलकर पूरे घटना की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश लॉ एंड ऑर्डर स्थिति बदत्तर है। पटना में आज 4 हत्याएं हुई है। गोपालगंज, सीवान, छपरा में खास पार्टी द्वारा लगातार राजनीतिक हत्याओं की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जमीन-बालू और शराब को लेकर इस तरह की वारदात हो रही है। अरविंद यादव की हत्या भी शूटर को पैसा देकर करवाया गया है । हत्याकांड की जांच सीबीआई और एसआईटी से करायी जायें। कल हमनें गोपालगंज जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की है। पूरे जिले में दहशत का माहौल है। उन्होंने कहा कि बेतिया में अभी शराब पीकर पांच लोग मर गये। आखिरकार से ये शराब कौन बेच रहा है। प्रदेश में बड़े-बड़े शराब माफिया मंत्री और विधायक बन गये हैं। आर्थिक अपराध इकाई माफियाओं की संपत्ति जांच क्यों नहीं कर रही है। प्रतिदिन हत्या,लूट सहित कई अपराध हो रहे हैं। सरकार इसे रोकने में विफल साबित हो रही है।