Daesh NewsDarshAd

पप्पू यादव के समर्थको ने बिहार बंद के दौरान पटना में किया प्रदर्शन

News Image

बीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में आज छात्र युवा शक्ति संगठन के लोगों ने रविवार को संपूर्ण बिहार बंद का आह्वान किया था, जिसके तहत राजधानी पटना मेंप्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में समर्थकों ने बोरिंग रोड,राजेश पप्पू के नेतृत्व में अशोक राज पथ,राजू दानवीर के नेतृत्व में राजेंद्र नगर कंकड़बाग को छात्र युवा संगठन के लोगों ने बंद कराया। प्रदर्शन के दौरान प्रेमचंद सिंह,राजेश पप्पू,मनीष कुमार,अवधेश लालू,आज़ाद चाँद,फ़ैज़ान अहमद,नीतीश सिंह,अमरनाथ,अजमल,शान्तनु शेखर सहित दर्जनों लोगों को पुलिस ने कोतवाली थाने में हिरासत में लिया। 

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव कफ़न ओढकर हज़ारों समर्थकों के साथ बिहार बंद कराने पटना की सड़कों  पर उतरे।  बिहार बंद के दौरान समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार जनता को कफ़न ओढ़ने पर मजबूर कर दी है।  नीतीश सरकार से त्रस्त जनता ने सरकार का राम नाम सत्य है, कर दिया है।  बिहार बंद में निकले पप्पू यादव ने कहा कि जब बच्चों के करियर का राम नाम सत्य हो रहा है तो बिहार सरकार का भी राम नाम सत्य हो जाना चाहिए। प्रदेश के छात्र नौजवान इस सरकार का सत्यानाश करेंगे। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पेपर लीक पर बिहार की जनता चुप नहीं बैठेगी। जबतक बिहार से पेपर लीक का ख़ात्मा नहीं होगा तबतक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।  आज पूरा बिहार बंद है , आने वाले दिनों में संसद को मैं नहीं चलने दूंगा। जबतक देश से शिक्षा माफ़ियाओं और प्रश्न पत्र लीक में शामिल लोगों पर करवाई नहीं होगी तबतक आंदोलन जारी रहेगा। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि  बिहार की जनता ने बिहार बंद का समर्थन किया है।  बंद को अपना समर्थन देनें के लिए बिहार की जनता का आभार है। प्रेमचंद सिंह ने बिहार बंद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को री एग्जाम लेना होगा। राजेश पप्पू ने बंद को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।  बिहार बंद कराने  में राघवेंद्र कुशवाहा, प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, अभिजीत सिंह, मंजय लाल राय, राजू दानवीर, हरेंद्र मिश्रा, राजीव मिश्रा, दिलीप रजक, अवधेश लालू , मनीष यादव, शशांक कुमार मोनू, नीतीश सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, आजाद चाँद, टिंकू यादव, सत्येंद्र पासवान, कमलेश सिंह, जावेद इकबाल, शनि, फ़ैज़ान, रवि, शुधांसु राठौर, विनय, प्रेम कुमार, अमरनाथ, विकी,सहित हज़ारों कार्यकर्ता  शामिल थे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image