Join Us On WhatsApp

पप्पू यादव ने की मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाक़ात

Pappu yadav on bpsc exam

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सचिवालय स्थित कार्यालय में मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाक़ात कर बीपीएससी छात्रों के हित में सभी  मुद्दों से अवगत कराया।  बता दे की बीपीएससी के द्वारा 70 वीं पीटी की परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित करवाई गई थी। परीक्षा के दौरान एक केंद्र पर बड़ी अराजकता देखने को मिली थी, इसके बाद बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा इसका विरोध किया जाने लगा। जिसे देखते हुए आयोग के द्वारा पटना स्थित बापू परीक्षण परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया गया लेकिन, बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा इस पूरे परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है इस दौरान अभ्यर्थियों के द्वारा लगातार सरकार व आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है।विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस के द्वारा कई बार लाठियां चलाई गई। जिसमें कई छात्र अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद बिहार में राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए सांसद पप्पू यादव के साथ बीपीएससी छात्र संदीप गिरि,अंजलि वर्मा,गौतम कुमार,रवीश आनंद ने मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात की। सभी छात्र छात्राओं ने मुख्य सचिव  से मिलकर बीपीएससी की परीक्षा में हुई अनियमितता को विस्तार से सबूतों के साथ पेश किया। परीक्षार्थियों  ने अमृत लाल मीणा से बीपीएससी की परीक्षा को दुबारा कराने का आग्रह किया।  सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी के द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन पर लाठीचार्ज किया जा रहा है, मुक़दमा किया जा रहा है। छात्रों की  माँग है कि सरकार छात्रों से मुक़दमा वापस ले और बीपीएससी की परीक्षा रद्द कर पुनर्परीक्षा करायी जाये।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp