बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आधी रात से पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे और छात्रों के साथ धरने पर बैठ गए। सांसद पप्पू यादव बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द कर पुनर्परीक्षा की मांग कर रहे हैं। धरना स्थल पर पप्पू यादव सोमवार देर रात करीब 12:00 बजे पहुंचे थे और दिन के तीन बजे तक धरने पर बैठे रहें. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और बीपीएससी होश में आओ. छात्र हित में ये परीक्षा रद्द करो. एग्जाम माफिया के चंगुल से बाहर आओ. ये बेटियां इस भीषण ठंड में धरना पर बैठी थीं. मैं कैसे घर में रजाई में सो जाता? साथियों रजाई से निकलें, तभी क्रांति होगी।पप्पू यादव ने आगे कहा कि छात्र से बड़ा मुद्दा कोई नहीं हो सकता है. शिक्षा भारत का अहम मुद्दा है. प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न लगातार लीक हो रहे हैं. परीक्षा पेपर लीक सरकार प्रशासन और बड़े माफ़ियाओं का हाथ हैं. बीपीएससी आंदोलित छात्रों से पप्पू यादव कहा कि अपने-अपने सांसद-विधायक के आवास के सामने जाकर धरना पर बैठे जाए. उन्हें क्षेत्र में घुसने ना दें. उन्होंने कहा कि सांसद-विधायक सदन में छात्रों के मुद्दे पर सदन क्यों नहीं बंद करते हैं. हल्की-हल्की बातों पर सदन बंद होता है, जब आपके मुद्दे होते है तो चर्चा नहीं होने देते हैंपप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. पूरा बीपीएससी भ्रष्ट्रचार में लिप्त हैं. मैं देश के छात्रों की लड़ाई सदन से सड़क तक लड़ूँगा. उन्होंने छात्रों को आह्वान करते हुए कहा कि आंदोलनकारी छात्र के साथ मैं पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ा हू. जबतक बीपीएससी की परीक्षा रद्द नहीं होगी तबतक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।