Daesh NewsDarshAd

राहुल गांधी के बाद पप्पू यादव ने की अभ्यर्थियों से मुलाकात

News Image

70 में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पिछले एक महीने से बड़ी संख्या में छात्र सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन के दौरान कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने अभ्यर्थियों से मुलाकात कर उनकी मांगों को जायज बताते हुए उनके आंदोलन को समर्थन किया है।राजनीतिक दलों के नेता में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, निर्दलीय विधायक पप्पू यादव, जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल है। लगातार इन नेताओं के द्वारा अभ्यर्थियों की लड़ाई को आगे बढ़ते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दी जा रही है इसी कड़ी में शनिवार को कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी इन आंदोलन करने वाले अभ्यर्थियों से सत्याग्रह स्थल पर पहुंचकर मुलाकात की।

राहुल गांधी के मुलाकात के बाद ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव आग गर्दनीबाग धरना स्थल पहुँचकर बीपीएससी अभियार्थियों से मुलाक़ात की. पप्पू यादव ने कहा कि मैंने बीपीएससी छात्रों से वादा किया था कि मैं गर्दनीबाग धरने स्थल पर नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी को आने का आग्रह करूँगा.आज देश के नायक राहुल गांधी जी ने बिहार के BPSC परीक्षार्थियों के धरने में शामिल होकर हम सबका सिर फख्र से ऊंचा कर दिया.मैंने उनसे आग्रह किया किया था वह न्याय के महायोद्धा हैं,वह छात्रों की इस लड़ाई को स्वर दें उन्होंने बिहार के छात्रों की लड़ाई को संरक्षण दिया, उसके लिए आभार.पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में हम सब बीपीएससी छात्रों की लड़ाई लड़ेंगे. और बीपीएससी को री एग्जाम लेना होगा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image