Join Us On WhatsApp

राज्यपाल से मिले पप्पू यादव ,12 को बिहार बंद

Pappu yadav on rajpal

 बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा कराने एवं अनियमितताओं की जाँच के संदर्भ में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। सांसद ने बताया कि अबतक हुई सभी परीक्षाओं में पेपर लीक की जांच का आश्वासन राज्यपाल ने दिया है। राज्यपाल को सांसद पप्पू यादव ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग, की  70वीं पीटी परीक्षा में कई गंभीर अनियमितताएं, पारदर्शिता का अभाव और प्रशासनिक विफलताएं सामने आई हैं। ये घटनाएं परीक्षा की विश्वसनीयता को गहरा आघात पहुंचाती है। परीक्षा के संचालन और इसके बाद की परिस्थितियां भी चिंताजनक है। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते समय सांसद के साथ प्रेमचंद सिंह, राजेश पप्पू , राघवेन्द्र कुशवाहा, फैजान अहमद, उपस्थित थे। राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर शिखंडी है और उसकी यह मांग कि आंदोलन में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव छात्रों का नेतृत्व करें, हास्यास्पद है। प्रशांत किशोर ने अपनी राजनीतिक दूकान चलाने के लिए छात्रों के आंदोलन को मोहरा बनाया।  सत्याग्रह के दौरान लाठी चार्ज सत्याग्रह कर रहे छात्रों पर बिहार पुलिस द्वारा तीन बार लाठी चार्ज किया गया। यह घटना न केवल छात्र हितों के खिलाफ है, बल्कि उनके शांतिपूर्ण आंदोलन के अधिकार का भी उल्लंघन है।सांसद पप्पू यादव ने 12 जनवरी को महागठबंधन के सभी नेताओं से बिहार बंद में शामिल होने का भी आग्रह किया है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp