BPSC छात्रों के समर्थन में सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को रेल चक्का जाम और एनएच जाम किया है। इसी कड़ी में बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ पूरे प्रदेश में रेल चक्का और एनएच को जाम कर विरोध प्रदर्शन जारी है। सुबह सुबह पप्पू यादव ने सचिवालय हॉल्ट पर रेल चक्का को रोक दिया और बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच जाकर बैठ गए।जिसे पटना पुलिस ने जबरदस्ती ट्रैक से हटाया। रेल चक्का जाम के बाद पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ सचिवालय हाल्ट से आयकर चौराहा तक बीपीएससी री एग्जाम के मुद्दे पर पैदल मार्च किया।पप्पू यादव ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि मैं बीपीएससी छात्रों के लिए लाठी गोली खाने की तैयार हूं। सदन से सड़क तक बीपीएससी छात्रों की लड़ाई लड़ूँगा। बीपीएससी री एग्जाम को लेकर में सुप्रीम कोर्ट तक जाऊँगा। कपिल सिब्बल से हमारी बात हुई है। पेपर लीक आज के समय का सबसे बड़ा मुद्दा हैं।उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प हैं बिहार से पेपर लीक को ख़त्म करना है। बच्चों के भविष्य के लिए हम लड़ाई लड़ेंगे। अगर प्रशासन जबरन एग्जाम करा भी ले तब भी मैं इसे सुप्रीम कोर्ट जाऊँगा। किसान आंदोलन और मंडल आयोग की तरह ही यह लड़ाई लंबी होगी। छात्रों को न्याय दिलाने के लिए शांतिपूर्ण चक्का जाम रहेगा। उनका उद्देश्य शांतिपूर्वक तरीके से सरकार तक अपनी बात पहुंचाना है। जबतक बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को कैंसिल नहीं करती तब तक इनका आंदोलन जारी रहेगा। वहीं, सांसद पप्पू यादव केरेल और एनएच चक्का जाम के एलान का असर राज्य के सभी जिलों में देखने को मिल रहा है। पप्पू यादव के समर्थकों ने सुबह से ही एनएच 31 को जाम कर दिया और नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा और नारेबाजी कर रहे। समर्थकों ने भी कहा कि बीपीएससी परीक्षा में पूरी तरह से धांधली हुई। लगातार आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों पर पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की जा रही है। इसी के विरोध में आज पूरे में बिहार का एन एच और रेल चक्का जाम है। हमलोगों की मांग है कि बीपीएससी परीक्षा पूरी तरह से रद्द किया जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा। मौक़े प्रेमचंद सिंह राजेश पप्पू,सत्येंद्र पासवान,अभिजीत सिंह,राजीव मिश्रा,राजू दानवीर,मनीष यादव,मंजय लाल राय, आदि मेहता,पुरूषोतम सिंह,फ़ैज़,,नीतीश सिंह,विनय यादव ,रमेश राम,हीरेंद्र मिश्रा,सुधांशु,अमरजीत,आज़ाद चाँद,शांतनु,शशांक मोनू,विक्की सहित सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद थे.