दानापुर: बेऊर थाना क्षेत्र के सानिनी अपार्टमेंट में रहने वाले माधव सेवा के अध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ संतोष रेणु यादव ने अपनी जान को खतरे में बताते हुए बेऊर थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राजनीतिक गतिविधियों और पार्टी के भीतर मतभेदों के कारण उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। संतोष रेणु यादव ने अपने आवेदन में जनशक्ति जनता दल से जुड़े नेता तेज प्रताप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पार्टी में उन्हें एक जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन जब उन्होंने पार्टी की कार्यप्रणाली और कुछ कथित गलत गतिविधियों का विरोध किया, तो उनके खिलाफ साजिश रची जाने लगी। विरोध के बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया और उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश की गई।
यह भी पढ़ें : एनएच-33 पर रंगे हाथ पकड़े गए तस्कर: सैकड़ों लीटर तेल बरामद
पीड़ित ने कहा कि पार्टी के भीतर कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, अनुशासनहीनता और कार्यक्रमों में अनदेखी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। इसके अलावा, एक सामाजिक घटना पर सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश व्यक्त करने को लेकर उन पर गलत आरोप लगाए गए, जिससे उनका मानसिक उत्पीड़न बढ़ा। संतोष रेणु यादव ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है। उन्होंने आशंका जताई है कि उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया जा सकता है या उनकी हत्या तक कराई जा सकती है। पुलिस ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सुरक्षा सुनिश्चित करने और आरोपों की जांच के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: “आवाज दो” अभियान में चौकाने वाला खुलासा: नाबालिग लड़कियों को जबरन नृत्य कराने वाले गिरफ्तार