Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पशुपति कुमार पारस के बेटे यशराज बड़े भाई चिराग पासवान के साथ आने को तैयार,जानें क्या कहा..

Pashupati Kumar Paras' son Yashraj is ready to join his elde

Khagaria :- चुनावी साल में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के बेटे यशराज ने बड़ा बयान दिया है. चुनाव की तैयारी को लेकर अलौली विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रहे यशराज ने मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए यशराज ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को लेकर बड़ी बात कही है.

 यशराज ने कहा कि उनके परिवार और मिथिला में बड़ों के सम्मान की परंपरा रही है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान उनके बड़े भैया हैं और उनका जो भी आदेश होगा, हुए उसे सहज़ स्वीकार करेंगे, अगर वह उन्हें अपने साथ बुलाते हैं तो वह सपरिवार जाने के लिए तैयार हैं. इस मामले में निर्णय लेना बड़े भैया चिराग पासवान के ही हाथों में है.

 बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के बीच 36 का आंकड़ा चल रहा है. लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन में पशुपति कुमार पारस का टिकट काटे जाने और चिराग पासवान को सभी 5 सीट दिए जाने के बाद से यह दूरी और बढ़ गई है. पशुपति कुमार पारस एनडीए में अलग-अलग पढ़ने के बाद पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी और इसी गठबंधन के साथ आकर विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी. लालू प्रसाद यादव की तरफ से उन्हें विधानसभा चुनाव में उचित सम्मान देने का शासन दिया गया है. यही वजह है कि पशुपति कुमार पारस के बेटे यशराज अलौली विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए अभी से ही क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं. पशुपति कुमार पारस के निर्णय के ठीक विपरीत उनके बेटे यशराज ने चिराग पासवान को बड़ा भाई बताते हुए उनके निर्णय के साथ जाने की बात कही है अब देखना है कि चिराग पासवान यशराज के इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.

 खगड़िया से अनीश की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp