राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से बांग्ला छीन जाने के बाद पार्टी ने कड़ा रुख दिखाया है पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिस तरह से पार्टी एनडीए की सहयोगी रही, लेकिन एनडीए के द्वारा लगातार पार्टी को कमजोर करने का प्रयास किया गया ।पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि 19 और 20 नवंबर को पार्टी की एक बड़ी बैठक होगी और उस बैठक में पार्टी के द्वारा यह निर्णय लिया जाएगा कि एनडीए के साथ पार्टी रहेगी कि नहीं। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने चिराग पासवान पर पार्टी को तोड़ने का सीधा आरोप लगाया। वहीं श्रवण अग्रवाल ने चिराग पासवान पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए आरक्षण को छोड़ने की मांग करते हुए इस्तीफा देने की भी मांग कर डाली है, श्रवण अग्रवाल ने बिहार सरकार से जल्द ही कार्यालय आवंटन करने की भी मांग की है।