Samastipur :- स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के लगभग एक दर्जन से अधिक एसी बोगी का शीशा यात्रियों ने तोड़ दिया।यह घटना मधुबनी रेलवे स्टेशन पऱ हुई है.
परेशान यात्रियों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी। इस दौरान करीब एक घंटे तक समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही। एसी बोगी में यात्रा कर रहे यात्रियों के बीच आक्रोश व्याप्त था।मधुबनी से यात्रा कर रहे अमरनाथ झा ने बताया कि अपने परिवार के लोगों के साथ दिल्ली जा रहे है। स्थिति यह रही कि साथ में यात्रा कर रहे छोटे छोटे बच्चे डर के मारे चीखने चिल्लाने लगे। इस दौरान सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था। मालती झा ने बताया कि यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे की ओर से पूर्व से कोई तैयारी नहीं कर रखी गई है। इसी का नतीजा है कि यात्रियों को यात्रा करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर समस्तीपुर स्टेशन पर भी उपद्रव मचा रहे कुछ यात्रियों को जीआरपी ने हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। समस्तीपुर स्टेशन से बिना मरम्मत के ही खुले शीशे में ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
समस्तीपुर से प्रियांशु की रिपोर्ट