Daesh NewsDarshAd

दरभंगा एयरपोर्ट पर मुंबई जाने वाले यात्रियों ने काटा बवाल..

News Image

Darbhanga - दरभंगा से मुंबई जाने वाले यात्रियों ने सोमवार की देर शाम दरभंगा एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया. यह यात्री कई घंटे के इंतजार के बाद फ्लाइट के रद्द किए जाने से आक्रोशित हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा से मुंबई जाने वाली स्पाइस जेट के फ्लाइट नंबर SG-951 को दिन में 11:00 उड़ान भरना था. मौसम का हवाला देकर पहले इस फ्लाइट को विलंब से उड़ान भरने की सूचना दी गई और फिर देर शाम के बाद इसे रद्द कर दिया. उड़ान रद्द होने की खबर के बाद परेशान यात्री भड़क गए और स्पाइस जेड के कर्मियों से उलझ गए जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 इस फ्लाइट से दरभंगा से मुम्बई जाने वाले यात्री शीतल झा ने बताया की उन्हें 11 बजे की फ्लाइट से जाना था लेकिन शाम  में अचानक से विमान खराब मौसम में उड़ान नहीं भर सकने की जानकारी दे कर केंसिल कर दिया गया। और फिर सभी यात्रियों के रुकने की भी व्यवस्था नहीं कर एयरपोर्ट से बाहर  कर दिया गया. इस फ्लाइट से कई मेडिकल छात्रों को जाना था,जिनकी परीक्षा थी और भी लोग थे जिनका पहुंचना जरुरी था. लेकिन फ्लाइट कैंसिल करने की वजह से सब की परेशानी बढ़ गई.

 दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image