Daesh NewsDarshAd

जयनगर-पटना इंटरसिटी ट्रेन के यात्री अचानक कूद कर भागने लगे, जानें वजह..

News Image

Samastipur:-जयनगर से चल कर पटना को जाने वाली ट्रेन संख्या 15549 मैं बड़ा हादसा होते-होते बच गया. इस ट्रेन के समस्तीपुर से चलने के बाद दुबहा स्टेशन से पूर्व पीछे के एक बोगी से धुआ निकलने लगा। आउटर सिग्नल पर चालक द्वारा गाड़ी को रोक दिया। लेकिन यात्रियों के बीच गाड़ी में आग लगने की अफवाह फैल गई। यात्री कूदने लगे। इसी दौरान लाइन संख्या दो से एक मालवाहक ट्रेन गुजर रही थी। दूसरे ट्रेक से गुजर रही माल गाड़ी के ड्राईवर ने सूझ बुझ का परिचय देते हुए गाड़ी की गति को धीमा कर हॉर्न देते हुए निकली। दुसरी और इंटरसिटी ट्रेन के ड्राईवर एवं गार्ड ने गाड़ी से निकल रहे धुआ पर काबु कर कर लिया। धुआ पर काबु होने के बाद गाड़ी को दुबहा स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया ।

समस्तीपुर से प्रियांशु की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image