Gaya : अफसर प्रशिक्षण अकादमी (OTA) गया में 08 मार्च 2025 को अपनी 26 वीं पासिंग आउट परेड की मेजबानी के लिए तैयार है। यह पासिंग आउट परेड शॉर्ट सर्विस कमीशन, टेक्नीकल इंट्री (पुरुष) - 62वें कोर्स, टेक्नीकल इंट्री (महिला) - 33वें कोर्स के 170 अधिकारी कैडेटों के लिए कठोर प्रशिक्षण की परिणति को रेखांकित करेगी।
इस पावन अवसर को भव्य व यादगार बनाने के लिए, अकादमी ने अपनी प्रीमियर मिलिट्री ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की प्रसिद्धि के अनुरूप कई कार्यक्रमों को शामिल किया है। अपने दो दिवसीय समारोह मल्टी-एक्टिविटी डिस्प्ले, पासिंग आउट परेड, पिपिंग समारोह और शपथ ग्रहण समारोह जैसे प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन निर्धारित किया गया है। मल्टी-एक्टिविटी डिस्प्ले में जिमनास्टिक, घुड़सवारी कौशल, स्काईडाइविंग, एरियल मैन्युवर, आर्मी डॉग शो और एक अनोखा रोबोटिक म्यूल डिस्प्ले दिखाये जायेंगे।
वीवीआईपी, गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारी कैडेटों के गौरवान्वित परिवारजनों सहित विशिष्ट अतिथि इन समारोहों के साक्षी बनेंगे। इसके अतिरिक्त, सैनिक स्कूल नालंदा, तिलैया और पुरुलिया के कैडेट, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की टुकड़ियाँ और विभिन्न उत्कृष्टता प्राप्त संसथान के छात्र भी मौजूद रहेंगे। उनकी भागीदारी का उद्देश्य उनमे देशभक्ति का जूनून पैदा करना, आत्म गौरव की भावना को विकसित करना और उन्हें सशस्त्र बलों में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित करना है।
विंटर टर्म 2024 पासिंग आउट समारोह के अंतर्गत, दिनांक 03 मार्च 2025 को ओटीए गया के विजय ऑडिटोरियम में कमांडेंट पुरस्कार वितरण समारोहआयोजित किये गए। इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, कमांडेंट, ओटीए गया उपस्थित थे, कमान्डेंट महोदय ने खेल, ड्रिल, घुड़सवारी, शारीरिक प्रशिक्षण, आउटडोर शिविर, सर्विस सब्जेक्ट, एकेडेमिक्स और हथियार प्रशिक्षण सहित विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी कैडेटों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। विभिन्न कंपनियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी भी प्रदान की गई।
गया से मनीष की रिपोर्ट