शेखपुरा: इन दिनों पासपोर्ट के लिए आवेदनों की बढती संख्या देखते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना लगातार मोबाइल वैन कैंप का आयोजन कर रहा है। पासपोर्ट सेवा मोबाइल कैंप का उद्देश्य लोगों को आसानी से पासपोर्ट सेवा प्रदान करना है। इसी कड़ी में शेखपुरा में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र नहीं होने की वजह से अब क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय शेखपुरा में पहली बार पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का आयोजन करने जा रहा है। पासपोर्ट सेवा मोबाइल कैंप की शुरुआत 16 सितंबर से होगी जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी एव, शेखपुरा के जिलाधिकारी आरिफ अहसन करेंगे। इस कैंप में नए एवं पुनार्निगमन के लिए पासपोर्ट के आवेदन जमा किये जायेंगे जिसके लिए प्रतिदिन 55 अपॉइंटमेंट स्लॉट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें - ठंड से पहले बिहार आने लगे प्रवासी पक्षी, विशेषज्ञों ने कहा 'है शुभ लक्षण...'
कैंप में आवेदक ऑनलाइन आवेदन भरकर निर्धारित शुल्क जमा कर पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैंप के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं इन सभी की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर फोटो, उँगलियों के निशान एवं आवेदन तथा मूल प्रमाणपत्रों की जांच हेतु सशरीर उपस्थित होना होगा। जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदक उपरोक्त वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। इस कैम्प में पीसीसी हेतु आवेदन, किसी कारण अथवा प्रमाणपत्र हेतु रोके गए आवेदन एवं बिना पूर्व में ऑनलाईन समय लिए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बता दें कि अप्रैल 2024 के बाद से अब तक क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के द्वारा दस मोबाइल कैंप का आयोजन किया जा चुका है जबकि शेखपुरा में आयोजित किया जाने वाला यह कैंप 11वां होगा।
यह भी पढ़ें - ...तो रद्द हो जायेगा बिहार में SIR, सुप्रीम कोर्ट ने कह दी बड़ी बात...