Patna :- राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां के कदमकुआं थाना क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल श्री अशोका हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में भोजपुर जिले के एक युवक को उल्टी की शिकायत होने पर भर्ती कराया गया था, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई, इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया.
परिजनों का आरोप है कि यहां एक मरीज का इलाज यूट्यूब देखकर किया जा रहा था, जिसकी वजह से मरीज की मौत हो गई है. मृतक युवक का सलेक्शन सीआईएसफ में हो चुका था. इन्होंने नर्सिंग होम के सभी डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन, सभी डॉक्टर और नर्स फरार हो गए हैं। अस्पताल की ओर से कोई कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है। वहीं थानेदार ने मामले की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.